Seema Haider: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से लिंक की जांच के बीच सीमा हैदर के पति गुलाम ने बड़ा दावा किया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में गुलाम ने कहा कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में हैं। बता दें कि नोएडा में रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए सीमा ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस सीमा से पूछताछ की है। यूपी एटीएस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी जांच पड़ताल में जुटी है।
पूछताछ के दौरान, सीमा हैदर ने खुलासा किया कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में था, लेकिन उसे ये पता नहीं है कि फिलहाल वो पाकिस्तानी सेना में है या फिर उसने सेना छोड़ दी। फिलहाल, जांच एजेंसियां सीमा के बयानों के पीछे के सच के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। वहीं, गुलाम ने दावा किया है कि सीमा का भाई आसिफ कराची में तैनात है, जबकि उसके चाचा भी पाकिस्तानी सेना में हैं, जो उच्च पद पर हैं और इस्लामाबाद में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरी कोरिया में किम जोंग की सेना ने अमेरिकी सैनिक को दबोचा, मामला सुलझाने में जुटे बाइडेन के अधिकारी
एटीएस और आईबी के रडार पर है सीमा
सीमा हैदर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ अपने संभावित संबंधों को लेकर एटीएस और आईबी के रडार पर है। सीमा के पाकिस्तानी पहचान पत्र की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए गए हैं। सीमा का आईडी कार्ड 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था। यूपी एटीएस आईडी कार्ड प्राप्त करने में देरी की जांच कर रही है। बिना वीजा के उनके भारत में प्रवेश को लेकर भी जांच चल रही है।
सीमा हैदर और सचिन की ‘प्रेम’ कहानी
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले अपने 22 साल के प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए सीमा हैदर मई में नेपाल से बस में अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुईं। दोनों पहली बार 2019 में PUBG के माध्यम से संपर्क में आए थे।
4 जुलाई को सीमा हैदर को स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और सचिन मीना को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके में एक घर में रह रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें