Scoot Airline: अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार करते रहे जबकि उनकी फ्लाइट तय समय से कुछ घंटे पहले ही टेकऑफ कर चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर जाने वाली एक फ्लाइट निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले ही चली गई। इस दौरान अमृतसर हवाई अड्डे पर 30 यात्री फ्लाइट का इंतजार करते रह गए।
स्कूट एयरलाइन (Scoot Airline) की फ्लाइट शाम 7.55 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन इसने दोपहर 3 बजे उड़ान भरी। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों को ई-मेल के जरिए फ्लाइट के समय में बदलाव की जानकारी दी गई थी। विमान ने उन यात्रियों को लेकर उड़ान भरी जो ई-मेल की जांच के बाद हवाईअड्डे पहुंचे।
DGCA is looking into the matter where a Scoot Airlines (Singaporean airline) Singapore-bound flight took off hours ahead of schedule, leaving behind over 30 passengers at the Amritsar airport: DGCA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 19, 2023
अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने दी ये जानकारी
अमृतसर हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा, “स्कूट एयरलाइंस की सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट को शाम 7 बजे के बाद अमृतसर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन ने इसे बुधवार दोपहर 3-4 बजे के बीच पुनर्निर्धारित किया और सभी यात्रियों को ई-मेल के माध्यम से अपडेट किया।”
अमृतसर हवाई अड्डे के अधिकारी के अनुसार, समूह में 30 लोगों के लिए टिकट बुक करने वाले ट्रैवल एजेंट ने यात्रियों को सिंगापुर जाने वाली उड़ान के समय में बदलाव की जानकारी नहीं दी। इस बीच, डीजीसीए को भी मामले की जानकारी मिली है।
और पढ़िए –Jharkhand Hindi News: लाठी लेकर खेत में पहुंचे DC और SP ने ऐसे खत्म की नशे की फसल, जानें…
गो फर्स्ट की फ्लाइट ने भी यात्रियों को छोड़कर भरी थी उड़ान
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का एक मामला हाल ही में सामने आया था। 10 जनवरी को गो फर्स्ट फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी। इस दौरान 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। गो फर्स्ट फ्लाइट ने जिन यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरी थी वह रनवे पर बस में बैठे रह गए थे।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें