Sanjay Singh House Arrest: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है. संजय सिंह के घर के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा दिया गया है. वे AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे और उन्हें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया. खुद संजय सिंह ने X पर ट्वीट करके हाउस अरेस्ट किए जाने के बारे में बताया.
तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूँ।
लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
आज @MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
मुझे… pic.twitter.com/0rVDXht6UB---विज्ञापन---— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
संजय सिंह ने हाउस अरेस्ट को बताया तानाशाही
संजय सिंह ने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस तानाशाही पर उतर आई है. मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए श्रीनगर आया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस उन्हें रोक रही है. पुलिस ने उनके घर के बाहर गेट पर ताला लगा दिया है और वे घर के अंदर हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भारतीयों का अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस इस अधिकार का उल्लंघन कर रही है. पुलिस ने उनके घर को छावनी बना दिया है. न मुझे बाहर जाने दिया जा रहा है और न किसी को अंदर आने दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कौन था समंदर चाचा उर्फ ह्यूमन GPS? सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में किया ढेर
फारुख अब्दुल्ला को नहीं जाने दिया अंदर
संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर ब्रीफ किया कि जम्मू-कश्मीर ने अपने ही प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला का अपमान किया है, जो खुद कई बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हाउस अरेस्ट किए जाने का पता चलते ही वे मुझसे मिलने के लिए घर आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट से ही वापस भेज दिया. इस तरह का रवैया ठीक नहीं है। यह सरासर गुंडागर्दी है, जो बर्दाश्त नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: रोजगार, पर्यटन और सुरक्षा… अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में क्या-क्या हुआ डेवलपमेंट?
क्या है मेहराज मलिक का मामला?
बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को सोमवार को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी बनाया गया है. मेहराज मलिक पर शांति भंग करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाकर बंदी बनाया गया. मेहराज के खिलाफ डोडा के अलग-अलग थानों में 18 FRI दर्ज हैं. उन्होंने एक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर बवाल काटा था और पुलिस-प्रशासन अधिकारियों को गालियां निकाली थीं, जिसके चलते उन्हें एक्ट के तहत नजरबंद कर दिया गया था.
मेहराज मलिक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जीता और आम आदमी पार्टी की टिकट पर पहली बार विधायक बने. PSA किसी व्यक्ति को बिना किसी FIR के हिरासत में रखने की परमिशन पुलिस को देता है, लेकिन PSA लगने से मेहराज मलिक की विधायकी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हां, अगर किसी मामले में उन्हें दोषी करार देकर सजा सुनाई जाती है तो उनकी विधायकी जा सकती है.










