---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal, 12 April 2023: मुलाकात हुई….बात हुई? 2024 में होगा मोदी Vs नीतीश? देखिए बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 12 April 2023: नमस्कार। मैं हूं संदीप चौधरी। एक पुरानी कहावत है सुबह-ओ-बनारस और शाम-ए-अवध। यानी बनारस की सुबह और अवध की शाम कमाल होती है। अवध यानी लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी की हसीन शाम का लुत्फ उठाते हुए आपके सामने ला रहा हूं आज का सबसे बड़ा सवाल। एक कहावत और […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 13, 2023 15:15
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Opposition Unity, Nitish Kumar Vs Narendra Modi, 2024 Loksabha Election

Sabse Bada Sawal, 12 April 2023: नमस्कार। मैं हूं संदीप चौधरी। एक पुरानी कहावत है सुबह-ओ-बनारस और शाम-ए-अवध। यानी बनारस की सुबह और अवध की शाम कमाल होती है। अवध यानी लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी की हसीन शाम का लुत्फ उठाते हुए आपके सामने ला रहा हूं आज का सबसे बड़ा सवाल।

एक कहावत और है। दिल्ली की रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है, लेकिन मैं लखनऊ की बात नहीं करने वाला हूं। आजकल दिल्ली का रास्ता दिल्ली में खोजा जा रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर हैं। सात महीने बाद दोबारा विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले दिन लालू से मिले। इसके अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे। राहुल गांधी भी वहां पहुंचे। तो रेड सिग्नल पर खड़े विपक्ष को ग्रीन सिग्नल दिखाने की कवायद शुरू हो गई है? राहुल गांधी ने इस बैठक को ऐतिहासिक बताया।

---विज्ञापन---

खरगे ने कहा कि जितने दल हो सकते हैं, उन्हें साथ लाने का प्रयास करेंगे। तो राजनीतिक दूरी खत्म हो रही है? विरोधाभास के बावजूद जो लोग साथ आ सकें, उन्हें शामिल करने की कोशिश की जाएगी। तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुलाकात हुई….बात हुई? 2024 में होगा मोदी Vs नीतीश? देखिए पूरी बहस

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Asad Encounter in Jhansi: झांसी में यूपी STF ने माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 13, 2023 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें