---विज्ञापन---

देश

रूस से गोवा जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली: रूस से गोवा आ रही एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा कारणों से प्लेन को उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया है। अज़ूर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद इस फ्लाइट कोउज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। इस प्लेन में 238 […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 21, 2023 12:27

नई दिल्ली: रूस से गोवा आ रही एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा कारणों से प्लेन को उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया है। अज़ूर एयर की चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद इस फ्लाइट कोउज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है।

इस प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। यात्रियों में दो नवजात होने की जानकारी भी मिली है। बता दें कि 12 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब रूस से भारत आने वाली किसी फ्लाइट में बम की सूचना मिली हो। इससे पहले 9 जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे Azur एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, टूट गए शीशे

विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी। इसके बाद गोवा ट्रैफिक कंट्रोल ने प्लेन के पायलट से संपर्क किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को सुबह सवा 4 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर उतरना था। उन्होंने कहा कि अज़ूर एयर की फ्लाइट (AZV 2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही उज्बेकिस्तान की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 21, 2023 11:25 AM

संबंधित खबरें