नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर बड़ा हमला बोला है। लद्दाख दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस सत्तारूढ़ भाजपा का वैचारिक अभिभावक है और सब कुछ चला रहा है।
आरएसएस हर संस्थान में अपने लोग रख रहा-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लद्दाख में कहा- आरएसएस हर संस्थान में अपने लोग रख रहा है और सब कुछ चला रहा है। यहां तक कि अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री से पूछें, तो वे आपको बताएंगे कि वे वास्तव में अपने मंत्रालय नहीं चला रहे हैं। आरएसएस वास्तव में इन मंत्रालयों को चला रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने लेह में एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं से भी मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा-भारत को 1947 में आजादी मिली और भारत में आजादी को मजबूत करना संविधान है। संविधान नियमों का एक समूह है।
संस्थाओं में अपने लोगों को बिठा रहा है आरएसएस
राहुल गांधी ने कहा-जिस तरह से आप संविधान को क्रियान्वित करते हैं, वह संविधान की दृष्टि का समर्थन करने वाली संस्थाओं की स्थापना करना है। भाजपा और आरएसएस अपने लोगों को संस्थागत ढांचे के प्रमुख पदों पर बिठा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। आज उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में वह पैंगोंग लेक जा रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी लेह में फुटबॉल मैच देखते नजर आए।