Rashtriya Lok Adalat 2025: लोक अदालत का आयोजन साल में कई बार किया जाता है. साल 2025 की आखिरी अदालत 13 दिसंबर को लगने जा रही है. इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. इस बार लोगों को जागरुक करने के लिए कुछ थानों को जिम्मेदारी दी गई है. इस अदालत में कई लंबित मामलों का निपटान किया जाता है, जिसमें सबसे प्रचलित मामला ट्रैफिक चालान का होता है. हालांकि, इसके लिए पहले से आवेदन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने से पहले ये जान लीजिए कि इसमें कौन से मामलों की सुनवाई की जाती है.
कब लगेगी अगली लोक अदालत?
राष्ट्रीय लोक अदालत एक वैकल्पिक विवादों को खत्म कराने की प्रणाली है. इसमें लंबित मामलों का लंबी अदालती कार्यवाही के बिना तुरंत निपटान किया जाता है. अब देश में अगली लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. जो लोग इसका इंतजार कर रहे थे, वे समय रहते आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक चालान माफ कराना है तो कौन से दस्तावेज जरूरी? जानें दिल्ली में कल कहां-कहां लगेगी लोक अदालत
कौन से मामलों की होती है सुनवाई?
लोक अदालत में पारिवारिक मामले- जैसे तलाक, भरण पोषण और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाती है. इसके साथ ही संपत्ति बंटवारे, किरायेदारी के मुद्दे, बैंकिंग, वित्तीय मामले, चेक बाउंस, बैंक लोन वसूली, दुर्घटनाओं से संबंधित मुआवजे, बीमा, बिजली से जुड़े विवाद, बिजली चोरी के मामले, हाउस टैक्स, नगर निगम टैक्स और ट्रैफिक चालान से जुड़े मामलों को लेकर सुनवाई की जाती है.
ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इस अदालत में अगर किसी को अपना केस लेकर जाना है तो उसके लिए पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए https://nalsa.gov.in/ पर लोक अदालत या टोकन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख जाएगा. इसमें मांगी गई जानकारी भर दें. सबमिट करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिल जाएगा. इससे आप इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: National Lok Adalat में कौन से ट्रैफिक चालान होंगे माफ, किन पर मिलेगी छूट? जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया










