---विज्ञापन---

देश

Ranya Rao ने किसके कहने पर खरीदी डिजाइनर्स ज्वैलरी? जमानत पर आज सुनवाई, जानें बड़े अपडेट

DRI investigation on actress Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री तस्करी मामले में आज कोर्ट रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। उधर डीआरआई ने अभिनेत्री के घर से करोड़ों रुपये कैश और महंगी डिजाइनर्स ज्वैलरी जब्त की है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 6, 2025 11:53
Ranya Rao gold smuggling case
Ranya Rao gold smuggling case

Ranya Rao gold smuggling case: गोल्ड तस्करी मामले में अरेस्ट अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। उधर डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने अभिनेत्री के लावेल रोड स्थित आलीशान अर्पाटमेंट की तलाशी ली। इस दौरान डीआरआई को 2.1 करोड़ रुपये की डिजाइनर गोल्ड ज्वैलरी और 2.7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। ऐसे में अब तक डीआरआई 17.3 करोड़ का गोल्ड और कैश जब्त कर चुका है।

किसके कहने पर खरीदी मंहगी ज्वैलरी?

डीआरआई ने अपने बयान में कहा कि यह हाल के दिनों में की गई सोने की सबसे बड़ी जब्ती है। अभी तक यह नहीं पता लगा पाए हैं कि दुबई से इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी क्यों की गई? उनके घर पर मिली गोल्ड ज्वैलरी किसी डिजाइनर ज्वैलर्स की दुकान से खरीदी गई हैं। जांच और पूछताछ में सामने आया है कि इस ज्वैलरी को एक बड़े नेता के कहने पर खरीदा गया था। अब डीआरआई इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इसके लिए भुगतान कैसे किया गया?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः क्या अबू आजमी गिरफ्तार होंगे? औरंगजेब पर मुंबई से पटना तक घमासान, CM फडणवीस के आक्रामक तेवर

डीआरआई करेगी पूछताछ

सूत्रों की मानें तो इस मामले में डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि रान्या राव और उनसे जुड़े सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। एएनआई से बातचीत करते हुए अभिनेत्री के पिता ने कहा कि किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए मैंने यह बात सुनी तो मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी। वह अपने पति के साथ अलग रह रही है। पारिवारिक कारणों से उनके बीच कुछ समस्याएं हैं।

---विज्ञापन---

मामले में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि हम इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं क्योंकि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी डीआरआई द्वारा की जा रही है। हमें डीआरआई से कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ेंः ‘जिस दिन POK भारत में आ जाएगा…’, विदेश मंत्री जयशंकर ने कश्मीर समस्या का बताया ये समाधान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 06, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें