Ram Mandir Inauguration Acharya Pramod Krishnam on Bharat Jodo Nyay Yatra: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। हालांकि, इसके मुहूर्त को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि मंदिर का उद्घाटन जल्दबाजी और गलत मुहूर्त में हो रहा है। कांग्रेस ने भी इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। हालांकि, इस पर उसे अब अपनी ही पार्टी के नेता की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
‘पंचक में कोई शुभ काम शुरू नहीं किया जाता’
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी के जो नेता राम मंदिर के ‘मुहूर्त’ पर सवाल उठा रहे थे उन्हें कम से कम यह तो पता होना चाहिए था कि ‘शास्त्रों’ के अनुसार, ‘पंचक’ शुरू हो गया है और यह 18 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पंचक के इन पांच दिनों में कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है, लेकिन इसी दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की जा रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें।
#WATCH | On Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "Those party leaders who were questioning and analysing the 'muhurat' of Ram Temple, they should have at least known that according to the 'shastras', 'panchak' has begun and it will last… pic.twitter.com/m4GxvdFGes
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 14, 2024
पवन खेड़ा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ज्योतिर्मठ के प्रमुख शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल न होने का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मूर्तियों की स्थापना धार्मिक प्रक्रियाओं के अनुसार नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा कि सभी चार मठों के शंकराचार्यों ने कहा कि अधूरे मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह नहीं किया जा सकता है।
“मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख का चुनाव पंचांग देख कर नहीं किया गया है, बल्कि चुनाव देखकर तारीख तय की गई है।” https://t.co/SvjhmsGbis
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 12, 2024
‘क्या मंदिर में कोई निमंत्रण पाने के बाद जाता है?’
पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के नेता उद्घाटन के बाद राम मंदिर का दौरा करेंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई मंदिर में निमंत्रण पाने के बाद जाता है। यह तय क्या कोई राजनीतिक दल करेगा कि मंदिर में कौन और किस तारीख को जाएगा। इस समारोह में केवल राजनीति हो रही है। खेड़ा ने दावा किया कि शंकराचार्य राम मंदिर का उद्घाटन रामनवमी पर चाहते थे।
हम जानना चाहते हैं…
– मंदिर में कौन आएगा और कौन नहीं, ये बताने वाले आप कौन हैं?
– प्राण प्रतिष्ठा में VVIP एंट्री लगाने वाले आप कौन हैं?
– कैमरों की फौज लेकर आधी-अधूरी प्राण प्रतिष्ठा करने वाले आप कौन हैं?
– विज्ञापन में भगवान राम को उंगली पकड़ाकर चलाने वाले आप कौन हैं, क्या… pic.twitter.com/wLvnJsVC8j— Congress (@INCIndia) January 12, 2024
15 जनवरी को कांग्रेस की यूपी ईकाई करेगी राम मंदिर का दौरा
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यूपी ईकाई 15 जनवरी को राम मंदिर का दौरा करेगी। किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उद्घाटन समारोह का बड़े पैमाने पर राजनीतिकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 22 जनवरी को जाने से इनकार किया है, लेकिन हम किसी भी समय अयोध्या जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह भी पढ़ें:
Ram Mandir Inauguration समारोह में कांग्रेस को जाना चाहिए, पार्टी नेता ने हाईकमान को दिया मैसेज
Ram Mandir: रामलला के दर्शन करने जाना है अयोध्या तो ये तरीका रहेगा बेस्ट, समय और पैसा दोनों बचेंगे