Mamata Banerjee On Ram Mandir Inauguration: (कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट) अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में भव्य तैयारियां चल रही हैं। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के जयनगर मे आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने भाजपा पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मै उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं, जो सभी समुदाय को लेकर चले, सबके बारे में बात करें। आपको जो करना है करिए, लेकिन दूसरे समुदाय को अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं, मै जबतक रहूंगी, कभी हिंदू मुस्लिम में भेदभाव नहीं करने दूंगी।
राम मंदिर उद्घाटन में ममता बनर्जी शामिल होंगी कि नहीं?
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगी कि नहीं, इस पर संदेह हैं। न तो ममता दीदी ने स्पष्ट रूप से किसी को कुछ बताया है और न ही तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ही उसकी पुष्टि की गई है।
South 24 Parganas: West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Yesterday I was asked about Ram Mandir… I believe in a festival which takes everyone together, talks about everyone… Do whatever you want, you are doing a gimmick before the elections, do it, I have no problem but… pic.twitter.com/eZDQdgp0HF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 9, 2024
केंद्र पर पैसा नहीं देने का आरोप
हम बताते चलें कि ममता बनर्जी गंगासागर मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद दक्षिण 24 परगना के जयनगर पहुंची थी, जहां उन्होंने बहुरू हाई स्कूल मैदान में 542 करोड़ रुपये की लागत से 74 सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होने इस दौरान केंद्र पर पैसा नहीं देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल के लोगों का पैसा रोक रखा है। वे राज्य को पैसा नहीं दे रहे हैं।
भगवान श्री रामलला के अनुजों सहित दिव्य दर्शन – अयोध्या धाम
पौष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, विक्रमी संवत् २०८०
Divya Darshans of Bhagwan Shri Ram Lalla, along with his brothers- Ayodhya Dham
Paush Maas, Krishna Paksh, Trayodashi Tithi, Vikrami Samvat 2080 pic.twitter.com/DZBIpNMMug
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 9, 2024
यह भी पढ़ें:
क्या भगवान से बात कर रहे हैं, अब कब आएंगे अयोध्या? पत्रकार ने पूछा तो PM मोदी ने क्या जवाब दिया
Ram Katha Interesting Facts: क्या आप जानते हैं श्रीराम की बड़ी बहन का नाम? पढ़ें रोचक किस्से