Salman Khan On Mamata Banerjee: बीते दिन मंगलवार, 5 दिसंबर को 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (29th Kolkata International Film Festival) का आगाज हुआ। इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की, जिनमें सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे। साथ ही इवेंट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी पहुंची थीं।
इसी दौरान सलमान खान ने यह खुलासा किया कि ममता बनर्जी उनका एक चीज में बड़ा कॉम्प्लेक्स देती हैं। ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टार सलमान ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘उनको ममता बनर्जी के घर से जलन होती है’। दरअसल, अपनी प्रोफेशन लाइफ से अलग सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान मुंबई के गेलेक्सी अपार्टमेंट में अकेले और सिपंल लाइफ जीते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Mamata Banerjee के घर से जलते हैं Salman Khan
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर सलमान खान ने कहा, ‘जब दीदी ने मुझे अपने घर बुलाया था तब मेरे दिमाग में एक ही सवाल था क्या उनका घर उतना ही छोटा है, जितना बताया जाता है? क्या मेरे घर से भी छोटा है’? इसके बाद एक्टर बताते हैं, ‘जब अनिल कपूर ने मुझे अपने घर बुलाया था तो उन्होंने कहा चलो पहले फ्लोर पर चलते हैं, जबकि चार फ्लोर और बाकी थे’। सलमान ने आगे कहा, ‘और मुझे लगता है कि उनका घर और बड़ा हो गया होगा। मैंने अनिल जी से पूछा भी क्या मुझे जेलस फील करवाने के लिए बुलाया था’।
यह भी पढे़ं: ‘केवल 15 दिन थे…’ Animal में अपने कम स्क्रीन टाइम को लेकर Bobby Deol ने खुलकर की बात
#Watch: Actor Salman Khan says, “I am shocked to see Mamata Banerjee’s house is actually smaller than mine. How can somebody in this position, have a house smaller than mine? This only shows how simple people are & we don’t need that much.” #SalmanKhan #MamataBanerjee pic.twitter.com/6XWTdGVbLM
— Pooja Mehta (@pooja_news) December 5, 2023
‘दीदी से हो रही है जलन’
इवेंट के दौरान बात करते हुए सलमान कहते हैं, ‘मुझे दीदी से जलन हो रही है। उनका घर वाकई मेरे से भी छोटा है’। सलमान आगे कहते हैं, ‘मैं छोटे घर में रहने की इच्छा नहीं रखता, लेकिन दीदी ने मुझे बड़ा कॉम्प्लेक्स दे दिया। ये बहुत सिपंल लाइफ जी रही हैं। इनको दिखावे की जरूरत नहीं’। वहीं, अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को लास्ट टाइम कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में देखा गया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के किरदार में नजर आए थे।