Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ शनिवार को राजौरी पहुंचे। यहां उन्होंने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवानों को नमन किया। साथ ही सैन्य छावनी में भारतीय जवानों का हौसला बनाया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 05 मई, 2023 को राजौरी में देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
जवानों के साहस की सराहना की
इस दौरान रक्षा मंत्री सैनिकों से बातचीत की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए उनके साहस और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि कठिन क्षेत्रों में भारतीय सेना के सैनिकों के अतुलनीय साहस, प्रतिबद्धता और निरंतर सतर्कता के कारण राष्ट्र सुरक्षित महसूस करता है।
Defence Minister Rajnath Singh took stock of the operational preparedness of Indian Army and the security situation along the border during his visit to the Army Base Camp in Rajouri, J&K today, on May 06. J&K Lt Gov Manoj Sinha, Chief of the Army Staff General Manoj Pande and… pic.twitter.com/36I3azo8oe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 6, 2023
जम्मू-कश्मीर में सेना के बेस कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि जवानों के इसी समर्पण और बहादुरी के साथ काम करते रहने के लिए सरकार और देश की जनता हमेशा सशस्त्र बलों के साथ है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 06 मई यानी आज राजौरी, जम्मू-कश्मीर में सेना के बेस कैंप का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तैयारियों और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राजनाथ सिंह के दौरान के वक्त जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।