---विज्ञापन---

देश

‘सीजन 2! 11 साल बाद भी वही पुराने जुमले’,…राहुल गांधी ने PM के भाषण पर साधा निशाना

15 अगस्त के अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नई योजना का ऐलान किया है। इस पर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Aug 16, 2025 00:07

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा ऐलान नई रोजगार योजना पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि यह योजना भी पीएम मोदी के जुमले की तरह है। पिछले साल युवाओं को इंटर्नशिप देने का वादा किया था और अब इस साल नौकरी देने की बात कही गई है, जो बस एक जुमला है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि 1 लाख करोड़ का जुमला- सीजन 2 में 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े हैं। पिछले साल 1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया था। इस साल फिर 1 लाख करोड़ की नौकरी योजना है! सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना कि 10 हजार से भी कम इंटर्नशिप है।

---विज्ञापन---

स्टाइपेंड इतना कम कि 90% युवाओं ने मना कर दिया है। मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा है। इस सरकार से युवाओं को नौकरी नहीं, बस जुमले मिलेंगे।

राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि मोदी जी के पास अब कोई नया प्लान नहीं बचा है। इस सरकार से युवाओं को नौकरी नहीं, बस जुमले मिलने वाले हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का ऐलान किया था।

पीएम ने कहा है कि इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली जॉब पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं, योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा लगभग करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- नागालैंड के राज्यपाल का निधन, कौन थे एल गणेशन? जिन्होंने 80 की उम्र में ली आखिरी सांस

First published on: Aug 15, 2025 10:09 PM

संबंधित खबरें