नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा ऐलान नई रोजगार योजना पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि यह योजना भी पीएम मोदी के जुमले की तरह है। पिछले साल युवाओं को इंटर्नशिप देने का वादा किया था और अब इस साल नौकरी देने की बात कही गई है, जो बस एक जुमला है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 1 लाख करोड़ का जुमला- सीजन 2 में 11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े हैं। पिछले साल 1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा किया था। इस साल फिर 1 लाख करोड़ की नौकरी योजना है! सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना कि 10 हजार से भी कम इंटर्नशिप है।
स्टाइपेंड इतना कम कि 90% युवाओं ने मना कर दिया है। मोदी जी के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा है। इस सरकार से युवाओं को नौकरी नहीं, बस जुमले मिलेंगे।
₹1 लाख करोड़ का जुमला – सीज़न 2!
11 साल बाद भी मोदी जी के वही पुराने जुमले, वही रटे-रटाए आंकड़े।
पिछले साल ₹1 लाख करोड़ से 1 करोड़ इंटर्नशिप का वादा – इस साल फिर ₹1 लाख करोड़ की नौकरी योजना!
सच क्या है? संसद में मेरे सवाल पर सरकार ने माना – 10 हज़ार से भी कम इंटर्नशिप।… pic.twitter.com/gozov3xC5e---विज्ञापन---— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 15, 2025
राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि मोदी जी के पास अब कोई नया प्लान नहीं बचा है। इस सरकार से युवाओं को नौकरी नहीं, बस जुमले मिलने वाले हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का ऐलान किया था।
पीएम ने कहा है कि इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली जॉब पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं, योजना के तहत 1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा लगभग करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- नागालैंड के राज्यपाल का निधन, कौन थे एल गणेशन? जिन्होंने 80 की उम्र में ली आखिरी सांस