Rahul Gandhi meets BSP MP Danish Ali: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई विवादित टिप्पणी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दानिश अली से मुलाकात की। राहुल गांधी से मिलने के बाद सांसद ने कहा कि उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया।
राहुल गांधी ने बसपा सांसद से की मुलाकात
कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली से मिलने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। सांसद से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा, ”नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान”, नफरत के बाजार में प्यार की दुकान।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बसपा सांसद से मुलाकात की। बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः कनाडा के सिंगर शुभ ने मांगी माफी, फिर भी लोगों में गुस्सा, एक ने कहा- तेरा कैरियर खत्म
अली ने दी संसद छोड़ने का अल्टीमेटम
सांसद दानिश अली ने स्पीकर से भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग की है। अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं होने पर संसद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बसपा नेता ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद बिधूड़ी ने एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर की गई अपनी टिप्पणी से पूरे देश का अपमान किया है।
#WATCH | Delhi: After meeting Congress MP Rahul Gandhi, BSP MP Danish Ali says, "He came here to keep my morale high and to extend his support… He said that I am not alone and everyone who is standing with democracy is standing with me…" pic.twitter.com/ehWHWv9oGT
— ANI (@ANI) September 22, 2023
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो एक सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, मुझे न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे, नहीं तो मैं भारी मन से संसद छोड़ने की सोच रहा हूं।” यह संसद है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। क्या इसीलिए हम चुने गए हैं, क्या इसीलिए हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी… उन्होंने (भाजपा) सिर्फ मेरा और मेरे चाहने वालों का अपमान नहीं किया बल्कि उन्होंने पूरे देश का अपमान किया है.. .अब देखते हैं कि क्या भाजपा रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है या फिर उन्हें प्रमोट कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा…शायद बीजेपी नेताओं के बीच बाहर ही नहीं अंदर भी ऐसे बयान देने की होड़ सी लग गई है।”