Rahul Gandhi Making Dosa Video Viral: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों देशभर में सुर्खियों में हैं। कभी ट्रक में सफर करने का, कभी खेतों में किसानों के बीच जाने का, कभी स्कूटी पर लड़की के पीछे बैठकर सफर करने का वीडियो वायरल हुआ। अब राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डोसा बनाते दिखे। यही नहीं उन्होंने सड़क किनारे बैठकर डोसा खाया थी। इस दौरान वे एक बच्चे के साथ मस्ती मारते हुए थी दिखे। उन्होंने उसे चॉकलेट दी।
<
#WATCH | Telangana | Congress MP Rahul Gandhi made dosas at a tiffin cart, as he briefly halted at the NAC bus stop while going to Jagtial as part of the Congress Vijayabheri Yatra.
(Video: Telangana Congress) pic.twitter.com/FIXGfvxfkh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 20, 2023
>
लोगों ने राहुल को डोसा बनाते कैमरे में कैद किया
राहुल गांधी ‘विजयभेरी यात्रा’ के तहत करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। रास्ते में वह नुकापल्ली बस स्टैंड पर रुके और कुछ खाने-पीने के लिए एक भोजनालय में गए। वहां उन्होंने डोसा बनाने वाले व्यक्ति से बात की। डोसा बनाने के बारे में पूछा कि यह कैसे बनाया जाता है? शख्स ने उन्हें डोसा बनाकर दिखाया। इसके बाद राहुल ने डोसा बनाया, लेकिन राहुल को डोसा बनाते देखकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने राहुल के डोसा बनाने की वीडियो बनाई। कुछ लोगों ने लाइव भी किया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election में सौदेबाजी, कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल, बोलीं- मुझे 4 खोके ऑफर हुए
राहुल ने जनसभा संबोधन में भाजपा पर निशाना साधा
इस दौरान राहुल गांधी ने डोसा बनाने वाले से उसकी आय और दुकानदारी में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा। राहुल गांधी ने उसके आम ग्राहकों की तरह सड़क किनारे बैठकर डोसा भी खाया। हालांकि दुकानदार ने उन्हें कुर्सी ऑफर की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने ग्राहकों के साथ हंसी ठिठोली भी की। राहगीरों से बातचीत की। बच्चों को चॉकलेट बांटी। राहुल गांधी ने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 25-30 मामले हैं। मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई।
यह भी पढ़ें: मुझे खेद है, आपको असुविधा हुई…महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने दिव्यांग दुल्हन से माफी क्यों मांगी?
राहुल की लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपाइयों ने मेरा घर ले लिया, लेकिन वह मैंने उन्हें खुशी से दे दिया। मुझे किसी घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत मेरा घर है। जब से तेलंगाना अलग राज्य बना है, तब से ही यहां एक परिवार का राज है। अगर तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी बंद पड़ी शुगर मिल खोलेगी। किसी भी फसल का 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेगी। हल्दी के लिए 12 से 15 हजार प्रति क्विंटल मिले, यह भी सुनिश्चित करेंगे। राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।