Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जान को खतरा है, यह दावा उन्होंने अपने वकील के जरिए किया है। कांग्रेस सांसद ने बीते दिन पुणे की MP-MLA कोर्ट में अपने वकील के जरिए लिखित बयान दिया है कि वीर सावरकर के खिलाफ टिप्पणी, उनकी राजनीतिक लड़ाइयों और उनके खिलाफ मानहानि मामले के चलते उनकी जान को खतरा है। राहुल गांधी के वकील मिलिंद दत्तात्रेय पवार ने उनकी तरफ से याचिका दायर की है।
यह भी पढ़ें: Voter चोरी मामले को लेकर राहुल गांधी ने लाॅच किया पोर्टल, लोगों से की जुड़ने की अपील
राहुल गांधी ने व्यक्त की अपनी सुरक्षा पर चिंता
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने याचिका में विनायक दामोदर सावरकर के वंशज सत्यकी सावरकर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे के चलते अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा किया है कि ताजा राजनीतिक टकरावों और शिकायतकर्ता के फैमिली बैकग्राउंड ने खतरों को बढ़ा दिया है। उन्होंने अदालत से इन खतरों को स्वीकार करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि कार्यवाही निष्पक्ष रहे।
नाथूराम गोडसे के वंशज का जिक्र किया
राहुल गांधी ने दावा किया है कि वीर सावरकर के खिलाफ टिप्पणी मामले के शिकायतकर्ता सत्याकी सावरकर नाथूराम गोडसे के वंशज हैं, जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी। शिकायतकर्ता के परिवार का हिंसा और असंवैधानिक गतिविधियों से कनेक्शन रहा है, जिसके चलते उन्हें नुकसान पहुंचाने, झूठे मामलों में फंसाने या निशाना बनाने की कोशिश की जा सकती है। इसलिए कोर्ट से आग्रह है कि उनकी जान को पैदा हुए खतरे को गंभीरता से लिया जाए।
यह भी पढ़ें: ‘अपने नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता…’, राहुल गांधी के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर क्या बोले शशि थरूर?
BJP नेताओं पर लगाया धमकाने का आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि BJP के 2 बड़े नेताओं ने उन्हें धमकी दी थी। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था। तरविंदर सिंह मारवाह ने भी धमकी दी थी कि अगर राहुल ने ठीक से व्यवहार नहीं किया, तो उनका हाल भी इंदिरा गांधी के जैसा हो सकता है। राहुल का कहना है कि उनके राजनीतिक बयानों, वोट चोरी विवाद और वीर सावरकर पर टिप्पणियों ने उनके राजनीतिक विरोधियों को भड़काया है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा और बढ़ गया है।
राहुल ने की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
राहुल गांधी ने दावा किया है कि मानहानि मामले का शिकायतकर्ता सत्याकी सावरकर अपने फैमिली बैकग्राउंड और प्रभाव का दुरुपयोग करके अदालत पर दबाव बना सकता है। इसलिए वह कोर्ट से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हैं। हालांकि राहुल ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल में दबाव बनाने की कोशिश होने का दावा भी किया है।
यह भी पढ़ें: ‘झूठ बोलने के लिए माफी मांगें’, राहुल गांधी पर BJP हमलावर, अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली की भी तीखी प्रतिक्रिया
बता दें कि शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने गत 19 सितंबर 2024 को राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचे जाने का दावा किया था और उनकी जान को खतरा भी बताया था। गत 18 सितंबर 2024 को कांग्रेस ने BJP-NDA नेताओं के खिलाफ राहुल गांधी को दी गई कथित धमकियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और राहुल गांधी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई थी।