---विज्ञापन---

देश
live

Putin India Visit : मास्को रवाना होने से पहले रूस और भारत के संबंधों की सच्चाई, पुतिन ने राष्ट्रपति भवन पर रात्रिभोज में बताई

Valadimir Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति पुतिन 2 दिन के दौरे पर भारत में हैं. उनका विमान बीती शाम 6.45 बजे दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर उतरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, एक-दूसरे को गले लगाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 5, 2025 22:15 IST
Putin India Visit LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Putin India Visit LIVE Updates: रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत में हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. बीते दिन गुरुवार 4 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर पुतिन भारतीय सरजमीं पर उतरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ मिलाकर गले लगाकर स्वागत किया. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से दोनों राष्ट्राध्यक्ष एक कार में प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां दोनों ने डिनर किया. डिनर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की.

आज दूसरे दिन के कार्यक्रम

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का आज 5 दिसंबर दिन शुक्रवार को दूसरा दिन है और आज उनका औपचारिक स्वागत दिया जाएगा. वे सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और फिर वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वे राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे, जहां 23वां भारत-रूस शिखर सम्मेलन होगा. प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता और राजनयिक चर्चा होगी.

---विज्ञापन---

स्टेट डिनर के बाद वापसी

शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ भारतीय-रूसी अधिकारियों के बीच मीटिंग होंगी, जिसमें कई ट्रेड डील साइन होंगी. शिखर सम्मेलन के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों का जॉइंट स्टेटमेंट आएगा. वहीं राष्ट्रपति पुतिन रूसी चैनल RT के इंडिया चैनल का आगाज करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन करेंगी. डिनर और राष्ट्रपति से बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति करीब 30 घंटे की यात्रा समाप्त करते हुए भारत से रूस के लिए रवाना होंगे.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के दूसरे दिन के पल-पल लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---
22:15 (IST) 5 Dec 2025
मास्को रवाना होने से पहले रूस और भारत के संबंधों की सच्चाई, पुतिन ने राष्ट्रपति भवन पर रात्रिभोज में बताई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया. रात्रिभोज के अवसर पर रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि भारत में कहते हैं, सबका साथ सबका विश्वास - रूस और भारत के संबंधों की भी यही सच्चाई है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पुतिन के समर्थन की सराहना की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन से मेहमान राष्ट्राध्यक्ष को विदाई दी और पुतिन राष्ट्रपति भवन से पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

18:51 (IST) 5 Dec 2025
मोदी-पुतिन के बीच क्या हुईं बातचीत विदेश सचिव ने बताया

मोदी-पुतिन की मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा : राष्ट्रपति पुतिन की इस यात्रा का मुख्य फोकस दोनों देशों के बीच आर्थिक आदान प्रदान और व्यापार को बढ़ाना रहा. दोनों देशों में मोबिलिटी पैक्ट पर सहमति बनी है. अब भारतीय वर्कर्स रूस के आईटी और निर्माण क्षेत्रों में काम कर सकेंगे. पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन संघर्ष के मौजूदा स्वरुप और अमेरिका के शांति प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी. अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में भी बताया.

साथ ही विक्रम मिस्त्री ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी सेना में शामिल भारतीयों के मुद्दे को पुतिन के साथ बातचीत में उठाया. विदेश सचिव ने कहा कि भारतीयों की रिहाई के लिए प्रयास लगातार जारी हैं. उन्होंने भारतीय नागरिकों को ऐसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार न करने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है."

18:12 (IST) 5 Dec 2025
राष्ट्रपति भवन में पुतिन के डिनर में राहुल गांधी को न्योता नहीं - सूत्र

रूसी राष्ट्रपति के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को न्योता नहीं दिया गया है. इस पर कांग्रेस ने कहा है कि यह लोकतंत्र और परंपरा के खिलाफ है. वहीं, विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर शशि थरूर को न्योता दिया गया है. इस पर शशि थरूर ने कहा कि मैं जरूर शामिल होऊंगा.

16:55 (IST) 5 Dec 2025
रूसी कंपनियों को पीएम मोदी ने दिया न्योता

पुतिन के साथ बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने रूसी कंपनियों को भारत में काम करने का न्योता दिया. उन्होंने कहा, "कम... मेक इन इंडिया... पार्टनर विद इंडिया."

16:54 (IST) 5 Dec 2025
पूरी मानवता की भलाई करेंगे : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम में साथ ही कहा, हम पूरी मानवता की भलाई सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसलिए वैश्विक चुनौतियों का समाधान करेंगे. भारत इसके लिए रूस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं.

16:53 (IST) 5 Dec 2025
दोनों देशों में बढ़ा ट्रेड वॉल्यूम : पीएम मोदी

बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि भारत और रूस के संकल्प पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं. भारत-रूस में आपसी विश्वास है. दोनों देशों में ट्रेड वॉल्यूम बढ़ रहा है. हम सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में द्वार खोलेंगे, इससे नई संभावनाएं पैदा होंगी. हम मिलकर समय से पहले लक्ष्य पूरा हो सकेगा.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देंगे.

16:47 (IST) 5 Dec 2025
दोनों देशों में सहयोग और बढ़ेगा : बिजनेस फोरम में PM मोदी

पीएम मोदी ने पुतिन के साथ इंडिया-रशिया बिजनेस फोरम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी है. भारत और रूस लंबे समय से सहयोगी हैं और दोनों देशों में सहयोग और बढ़ेगा.

14:04 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: राजघाट में मैसेज बुक में पुतिन ने लिखा संदेश

राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने मैसेज बुक में बापू के लिए लिखा कि आधुनिक भारत के संस्थापकों में से एक महान दार्शनिक और मानवतावादी महात्मा गांधी ने विश्व शांति के लिए अमूल्य योगदान दिया. उनकी स्वतंत्रता, सदाचार, मानवता के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

उन्होंने उस नए, न्यायपूर्ण और बहुराष्ट्रीय विश्व व्यवस्था की झलक दिखाई, जो अब बन रही है. टॉल्स्टॉय को लिखी अपनी चिट्ठियों में उन्होंने दुनिया के भविष्य, समानता के सिद्धांत और सभी देशों के लोगों का सम्मान करने की जरूरत पर बात की. आज रूस और भारत मिलकर इन्हीं सिद्धांतों और मूल्यों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्षा कर रहे हैं.

13:33 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: भारत से संबंधों पर बोले राष्ट्रपति पुतिन

नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पिछले कई साल में भारत और रूस के संबंधों को विकसित करने के लिए बहुत काम किया है. रूस ने सहयोग के लिए अतिरिक्त क्षेत्र खोले हैं, जिनमें एविएशन, स्पेस रिसर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं.

12:59 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-रूस संबंधों को मजबूत बताया

हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंधों को 25 साल हो गए हैं और इन संबंधों को मजबूत बनाने में राष्ट्रपति पुतिन ने अहम भूमिका निभाई है.

12:19 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: भारत और रूस की द्विपक्षीय वार्ता जारी

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता चल रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कि कहा कि भारत कभी तटस्थ नहीं हो सकता.भारत शांति के हर प्रयास का समर्थन करता है. वहीं पुतिन ने कहा कि रूस भी शांति का पक्षधर है और शांति स्थापना के लिए प्रयास किए हैं.

11:57 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: हैदराबाद हाउस के लिए निकले पुतिन

राष्ट्रपति पुतिन राजघाट से हैदराबाद हाउस के लिए निकल गए हैं, जहां वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.

11:50 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: पुतिन ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दिल्ली में राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले उन्हें राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राजघाट से राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस जाएंगे.

11:35 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: राजघाट के लिए निकले राष्ट्रपति पुतिन

राष्ट्रपति भवन से गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद राष्ट्रपति पुतिन राजघाट के लिए निकल गए हैं, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

11:28 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: रूसी मंत्रियों और अधिकारियों से मिली राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू को रूसी मंत्रियों से मिलवाया गया. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ आए स्टाफ से भी मुलाकात की.

11:19 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: पुतिन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस से निकलकर राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन पहुंचे राष्ट्रपति पुतिन का प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया. फिर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू, विदेश मंत्री जयशंकर, Delhi LG वीके सक्सेना और CDS जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे.

11:14 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

प्रधानमंंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं, जहां राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारी चल रही है. थोड़ी देर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति मुर्मू भी मौके पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को रिसीव किया.

11:00 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: राष्ट्रपति भवन पहुंंचेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस से निकलकर राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारी है. इसके बाद वे राजघाट जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

10:44 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: पुतिन को दिए तोहफे पर PM मोदी का ट्वीट

भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने दोस्त पुतिन को तोहफा देते हुए की फोटो ट्वीट की और कैप्शन लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.

10:35 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: राष्ट्रपति भवन के लिए निकले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन हैदराबाद हाउस से निकलकर राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारी है.

10:22 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: PM मोदी ने 6 नेताओं को एयरपोट्र पर जाकर रिसीव किया

कूटनीतिक संबंधों में व्यक्तिगत केमिस्ट्री को खास जगह देने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 सालों में सिर्फ 6 नेताओं को एयरपोर्ट जाकर व्यक्तिगत रूप से रिसीव किया है.

* राष्ट्रपति पुतिन इस फेहरिस्त में 7वें नेता हैं

* बराक ओबामा 2015 (अमेरिका)

* शेख हसीना 2017 (बांग्लादेश)

* शिंजो आबे 2017 (जापान)

* डोनाल्ड ट्रंप, 2020 (अमेरिका)

* मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान, 2024 (संयुक्त अरब अमीरात)

* अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 2025 (कतर)

09:47 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: राजघाट जाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन से वे राजघाट जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

09:03 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: ब्रिक्स+ एनालिटिक्स के संस्थापक भारत-रूस संबंधों पर बोले

ब्रिक्स+ एनालिटिक्स के संस्थापक और रूसी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद (RIAC) के सदस्य यारोस्लाव लिसोवोलिक ने एक बयान दिया है. उनका कहना है कि इस समय ध्यान ब्रिक्स की मुद्रा पर नहीं, बल्कि ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार पर होना चाहिए. रूस और अन्य ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाएं उन माध्यमों का विस्तार करने के लिए तैयार हैं, जिनके माध्यम से राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग से व्यापार किया जाता है.

ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक सहित विकास संस्थान राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने में भूमिका निभा सकते हैं. भारत अगले वर्ष अपनी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान राष्ट्रीय मुद्राओं के उपयोग और पारस्परिक व्यापार के एजेंडे को आगे बढ़ा सकता है. 2026 में जब भारत ब्रिक्स अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेगा, तब ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं द्वारा उस पहल पर अधिक गहराई से विचार और चर्चा की जा सकती है.

07:59 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: आज यह रहेगा पुतिन का शेड्यूल

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से जुड़ी बैठक होगी. इसे दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है.

हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और तकनीक जैसे क्षेत्रों में कई समझौते होने की उम्मीद है, जिसमें S-400, Su-57 विमान और RELOS सैन्य लॉजिस्टिक्स पैक्ट शामिल है.

* द्विपक्षीय वार्ता के बाद आज दोनों नेता FICCI द्वारा आयोजित बिजनेस सहयोग को आगे बढ़ाने से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आखिरी कार्यक्रम के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगी.

07:26 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: दिल्ली में आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

पुतिन के दौरे के चलते दिल्ली में आज डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु-वाई पॉइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम- प्रगति मैदान सुरंग से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और आईपी मार्ग के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड दोनों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे.

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें. पार्किंग की अनुमति केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही होगी. बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर हनुमान सेतु-शांति वन से राजघाट होते हुए आईपी तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.

प्रगति मैदान सुरंग, निषाद राज मार्ग, आईपी मार्ग (दोनों कैरिजवे) तक फ्लाईओवर. इन सड़कों पर खड़े वाहनों को टो किया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.

06:49 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: पुतिन के आने के बाद PM मोदी का द्वीट

रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि अपने मित्र पुतिन का भारत में स्वागत करके बहुत खुशी हो रही है. अब हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतजार है. भारत-रूस मित्रता समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ हुआ है.

06:26 (IST) 5 Dec 2025
Putin India Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने दोस्त पुतिन को दिया तोहफा

भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने दोस्त पुतिन को तोहफा देते हुए की फोटो ट्वीट की और कैप्शन लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.

First published on: Dec 05, 2025 06:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.