Puducherry Assembly: पुदुचेरी विधानसभा के बाहर आज अनोखा मामला सामने आया। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के विधायक स्कूल के यूनिफॉर्म में विधानसभा पहुंचे। विधायकों ने बच्चों को यूनिफॉर्म, साइकिल और लैपटॉप मुहैया कराने में सरकार की नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले की ओर ध्यान दिलाने के लिए हमलोग स्कूल ड्रेस में विधानसभा आए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 पिछले साल के जून में शुरू हुआ था और छात्रों को अभी तक स्कूल ड्रेस नहीं मिला है। कई स्कूलों में छात्रों को उनकी पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं।
Puducherry | DMK MLAs arrived at Puducherry Legislative Assembly Hall wearing school uniforms, in protest against the govt for not providing uniforms, bicycles and laptops to the school students. pic.twitter.com/Gb0ZXlZfuC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 3, 2023
और पढ़िए – बैंकिंग क्षेत्र स्थिर, अडानी समूह को दिए कर्ज पर RBI ने दी सफाई
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पुडुचेरी इकाई ने केंद्र शासित प्रदेश के पब्लिक स्कूलों में भयावह स्थिति के लिए AINRC-BJP गठबंधन सरकार की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने बुनियादी ढांचे की कमी को नजरअंदाज किया।
CPI-M के नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को किताबें, ड्रेस, लैपटॉप और साइकिल देने में देरी की गई है। उन्होंने शिक्षकों की भर्ती में देरी के लिए भी प्रशासन की कड़ी आलोचना की।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें