Priyanka Gandhi Jhunjhunu Speech Highlights: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को राजस्थान पहुंचीं। उन्होंने झुंझनूं के अरडावता में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने दो बड़े ऐलान किए। पहला कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत एक करोड़ 4 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं, हर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसे दो या तीन किस्तों में दिया जाएगा।
पीएम मोदी का लिफाफा खाली
प्रियंका गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी का लिफाफा खोखला है। उन्होंने महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, लेकिन यह 10 साल बाद लागू होगा। जाति जनगणना के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईसीआरपी) का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया गया। उनके वादे खोखले हैं। सभी कांग्रेस सरकारें अपने सभी वादों को लागू कर रही हैं।
राजस्थान के लिए कांग्रेस की बड़ी घोषणा 📢
• 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
---विज्ञापन---• परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए pic.twitter.com/jtdVBvCWJm
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) October 25, 2023
केंद्र के पास कोई विजन नहीं
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के पास विकास का कोई विजन और रोडमैप नहीं है। केंद्र सरकार केवल दो व्यापारियों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें हवाई अड्डे, बंदरगाह और पीएसयू प्रदान किए जा रहे हैं। खेती-किसानी भी अपने मित्रों को सौंपने वाले थे। वे कोई रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस का लिफाफा आपके लिए राहत और सहायता की पूंजी से भरा हुआ है।
प्रियंका ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी कहती थीं कि जनता के बीच में जाइए जनता आपको सब बताएगी। जब आपका ध्यान कहीं और आकर्षित करके भड़काया जा रहा है, आप भटक रहे हो आपका ध्यान सटीक होना चाहिए। यह ध्यान अपने और अपने बच्चों के भविष्य खेती रोजगार पर होना चाहिए कि सरकार आपको किस तरह से मजबूत बनाएगी। मैं वोट मांगने नहीं आई हूं। आपकी जागरूकता मांगने आई हूं।
खुद एक नहीं हो पा रहे भाजपा वाले
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव का वक्त है समझ लो ध्यान भटकाने वाला कौन है? काम करने वाला कौन है? भाजपा वाले अपने लोगों को सबमिट नहीं पा रहे हैं। खुद एक नहीं हो पा रहे हैं। बड़े नेताओं को मार्गदर्शन मंडल में डाल दिया है। सब देख रहे हैं तो वोट किस आधार पर मांग रहे हैं। मोदी जी अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं। वह तो प्रधानमंत्री हैं। यहां नौजवान सचिन पायलट हैं। बुजुर्ग नेता अशोक गहलोत हैं। जिन्होंने आपके लिए परेशानी दूर करने वाली कई योजनाएं लेकर आए। आपके सामने चुनौती है कि आप अपनी भविष्य की सोचेंगी या ऐसी राजनीति को जो कि आपको भटक रही है। अपने विवेक के आधार पर वोट डालिए।
#WATCH | Rajasthan: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "PM Modi's 'Lifafa' is empty. He had talked about reservation for women but it would be implemented after 10 years. They said reservation for women but it will be implemented after 10 years. They are not… pic.twitter.com/Uckgo9HY6w
— ANI (@ANI) October 25, 2023
महंगाई बढ़ाई तो राज्य सरकार को लगाना पड़ा शिविर
प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र की यह सरकार आपको दबाने की कोशिश करती है। आपके भविष्य को नकारती है। महंगाई इतनी बढ़ा दी कि प्रदेश की सरकार को महंगाई राहत शिविर लगाना पड़ा। धनतेरस-दिवाली पर क्या करेगी कैसे खर्च करेगी, महिलाएं आज सोचने पर मजबूर हैं। यहां तो 25 लख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी है। महिलाओं को जागरूक होना होगा पड़ेगा कि किस तरह की सरकार चाहती हैं। ऐसे नेता को जो खुद अपने बारे में सोचते रहे और चुनाव के बाद धर्म की बातें करते रहे। धर्म के नाम वोट लेने वाले नेता अब काम की बात करें, काम करके दिखाएं और इस काम के आधार पर आपका वोट लें।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने टीवी पर देखा की मोदी जी देवनारायणजी मंदिर में गए थे। 6 महीने बाद जब चढ़ावे का बॉक्स खोला गया तो उसे लिफाफे में 21 रुपए निकले। लेकिन जब मैं वही बात आपके सामने बोली तो मुझ पर भी केस डाल दिया मैं तो समझ गई मोदी जी का लिफाफा खाली है।
#WATCH | Jhunjhunu: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "In social service, we have established milestones, nowhere in India is there an insurance of Rs 25 lakhs… In Rajasthan, 1 crore people get pensions, including widows, elderly people, and others. These are social security, not… pic.twitter.com/4SGdaMUSeb
— ANI (@ANI) October 25, 2023
भारत में कहीं भी 25 लाख का बीमा नहीं
वहीं, चुनावी रैली को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘समाज सेवा में हमने मील के पत्थर स्थापित किए हैं, भारत में कहीं भी 25 लाख रुपये का बीमा नहीं है। राजस्थान में 1 करोड़ लोगों को पेंशन मिलती है, जिनमें विधवाएं, बुजुर्ग और अन्य लोग शामिल हैं। ये सामाजिक सुरक्षा है, सरकार की मेहरबानी नहीं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चार विषयों पर थी। महंगाई, बेरोजगारी, समाज में समरसता और अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई। मेरी सरकार का बजट भी इन्हीं चार बातों पर केंद्रित है।
यह भी पढ़ें: Watch Video: जब लाइव हियरिंग में भिड़ गए गुजरात हाईकोर्ट के दो जज, एक ने कहा- तो बड़बड़ाओ मत