---विज्ञापन---

राजस्थान में कांग्रेस के दो बड़े ऐलान: महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार, एक करोड़ परिवारों को 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Priyanka Gandhi Jhunjhunu Speech Highlights: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को राजस्थान पहुंचीं। उन्होंने झुंझनूं के अरडावता में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने दो बड़े ऐलान किए।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 25, 2023 16:45
Share :
Priyanka Gandhi Jhunjhunu Speech Highlights, Congress, Rajasthan Election, Ashok Gehlot
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi Jhunjhunu Speech Highlights: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को राजस्थान पहुंचीं। उन्होंने झुंझनूं के अरडावता में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने दो बड़े ऐलान किए। पहला कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत एक करोड़ 4 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं, हर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसे दो या तीन किस्तों में दिया जाएगा।

पीएम मोदी का लिफाफा खाली

प्रियंका गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी का लिफाफा खोखला है। उन्होंने महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, लेकिन यह 10 साल बाद लागू होगा। जाति जनगणना के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईसीआरपी) का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया गया। उनके वादे खोखले हैं। सभी कांग्रेस सरकारें अपने सभी वादों को लागू कर रही हैं।

---विज्ञापन---

केंद्र के पास कोई विजन नहीं

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के पास विकास का कोई विजन और रोडमैप नहीं है। केंद्र सरकार केवल दो व्यापारियों को बढ़ावा दे रही है। उन्हें हवाई अड्डे, बंदरगाह और पीएसयू प्रदान किए जा रहे हैं। खेती-किसानी भी अपने मित्रों को सौंपने वाले थे। वे कोई रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस का लिफाफा आपके लिए राहत और सहायता की पूंजी से भरा हुआ है।

प्रियंका ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा कि इंदिरा जी कहती थीं कि जनता के बीच में जाइए जनता आपको सब बताएगी। जब आपका ध्यान कहीं और आकर्षित करके भड़काया जा रहा है, आप भटक रहे हो आपका ध्यान सटीक होना चाहिए। यह ध्यान अपने और अपने बच्चों के भविष्य खेती रोजगार पर होना चाहिए कि सरकार आपको किस तरह से मजबूत बनाएगी। मैं वोट मांगने नहीं आई हूं। आपकी जागरूकता मांगने आई हूं।

खुद एक नहीं हो पा रहे भाजपा वाले

प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव का वक्त है समझ लो ध्यान भटकाने वाला कौन है? काम करने वाला कौन है? भाजपा वाले अपने लोगों को सबमिट नहीं पा रहे हैं। खुद एक नहीं हो पा रहे हैं। बड़े नेताओं को मार्गदर्शन मंडल में डाल दिया है। सब देख रहे हैं तो वोट किस आधार पर मांग रहे हैं। मोदी जी अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं। वह तो प्रधानमंत्री हैं। यहां नौजवान सचिन पायलट हैं। बुजुर्ग नेता अशोक गहलोत हैं। जिन्होंने आपके लिए परेशानी दूर करने वाली कई योजनाएं लेकर आए। आपके सामने चुनौती है कि आप अपनी भविष्य की सोचेंगी या ऐसी राजनीति को जो कि आपको भटक रही है। अपने विवेक के आधार पर वोट डालिए।

महंगाई बढ़ाई तो राज्य सरकार को लगाना पड़ा शिविर

प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र की यह सरकार आपको दबाने की कोशिश करती है। आपके भविष्य को नकारती है। महंगाई इतनी बढ़ा दी कि प्रदेश की सरकार को महंगाई राहत शिविर लगाना पड़ा। धनतेरस-दिवाली पर क्या करेगी कैसे खर्च करेगी, महिलाएं आज सोचने पर मजबूर हैं। यहां तो 25 लख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी है। महिलाओं को जागरूक होना होगा पड़ेगा कि किस तरह की सरकार चाहती हैं। ऐसे नेता को जो खुद अपने बारे में सोचते रहे और चुनाव के बाद धर्म की बातें करते रहे। धर्म के नाम वोट लेने वाले नेता अब काम की बात करें, काम करके दिखाएं और इस काम के आधार पर आपका वोट लें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैंने टीवी पर देखा की मोदी जी देवनारायणजी मंदिर में गए थे। 6 महीने बाद जब चढ़ावे का बॉक्स खोला गया तो उसे लिफाफे में 21 रुपए निकले। लेकिन जब मैं वही बात आपके सामने बोली तो मुझ पर भी केस डाल दिया मैं तो समझ गई मोदी जी का लिफाफा खाली है।

भारत में कहीं भी 25 लाख का बीमा नहीं

वहीं, चुनावी रैली को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘समाज सेवा में हमने मील के पत्थर स्थापित किए हैं, भारत में कहीं भी 25 लाख रुपये का बीमा नहीं है। राजस्थान में 1 करोड़ लोगों को पेंशन मिलती है, जिनमें विधवाएं, बुजुर्ग और अन्य लोग शामिल हैं। ये सामाजिक सुरक्षा है, सरकार की मेहरबानी नहीं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चार विषयों पर थी। महंगाई, बेरोजगारी, समाज में समरसता और अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई। मेरी सरकार का बजट भी इन्हीं चार बातों पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ेंWatch Video: जब लाइव हियरिंग में भिड़ गए गुजरात हाईकोर्ट के दो जज, एक ने कहा- तो बड़बड़ाओ मत

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Oct 25, 2023 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें