---विज्ञापन---

काराकाट पहुंचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन को सुनाई खरी-खोटी; पवन सिंह पर नहीं तोड़ी चुप्पी

PM Modi Karakat Rally Bihar: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के काराकाट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने इंडिया गठबंधन सहित आरजेडी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। मगर पीएम ने पवन सिंह पर कुछ नहीं कहा।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 25, 2024 14:58
Share :
PM Modi Pawan Singh Tejashwi Singh
PM Modi Pawan Singh Tejashwi Singh

PM Modi Karakat Bihar Rally: बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के काराकाट दौरे की चर्चा काफी सुर्खियों में थी। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। पीएम मोदी काराकाट में जमकर बरसे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन के सभी विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा है।

1. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को गारंटी दे रहा हूं कि जिन्होंने बिहार के लोगों को नौकरी के बदले जमीन दिलवाई है। उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा वैसे ही जेल का रास्ता तय हो जाएगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं। ये एनडीए के साथ-साथ मोदी की भी गारंटी है।

---विज्ञापन---

2. पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात बिहारियों के अपमान पर भी कांग्रेस के कदम चूम रही है। आरजेडी की हिम्मत नहीं है कि वो बिहारियों के अपमान पर एक शब्द भी बोल सके। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सहित कई नेता आए दिन बिहारियों को गालियां देते हैं। लेकिन आरजेडी उनके खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती। इनको बिहार के स्वाभिमान, गौरव और होनहार नौजवानों की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं है। उनको सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है।

3. जो पहली बार वोट देने वाले हैं उन्हें जंगल राज पार्टी 2 से अवगत करवाना चाहता हूं। वो समय था जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। कोई रात में ट्रेन से उतरता था तो स्टेशन से बाहर नहीं निकलता था और सुबह अपने गांव जाता था। अपहरण और डकैती बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। वो लुटेरे आज भी छिपे हुए हैं और मौके की तलाश में हैं।

4. बीते 10 साल में देश ने एनडीए को दो बार प्रचंड बहुंत दिया। पहले कार्यकाल में हमने बिहार के एक दलित बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाया और दूसरी बार अवसर मिला तो एक आदिवासी समाज की बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया। हमने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्ज दिया।

5.पीएम मोदी ने ओबीसी समाज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं आपके बीच पैदा हुआ हूं। अति पिछड़ों को कैसी जिंदगी जीनी पड़ी है वो मैंने भोगी है। पहले केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैन्य विद्यालयों में ओबीसी आरक्षण नहीं था। वो हमने लागू किया।

6. विपक्षी दलों ने पिछड़ों का आरक्षण खत्म करके मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया। पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को रातों रात ओबीसी बनाकर आरक्षण दे दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ऐसी फटकार लगाई है। अब अगर इंडिया गठबंधन वाले सत्ता में आए तो मुस्लिमों को बड़े पैमाने पर आरक्षण देंगे।

7. बिहार में यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, सूरी, कानू, निषाद, पासवान, रविदास जैसे सभी मेरा परिवार हैं। मगर आरजेडी सभी की दुश्मन है। ये वोट बैंक की राजनीति के गुलाम हो चुके हैं। 2024 के इस चुनाव में मोदी ने सभी को बेनकाब कर दिया है और उनका मुखौटा नीचे उतार दिया है।

8. आने वाले 5 पांच साल बिहार के विकास के लिए अभूतपूर्व रहने वाले हैं। ये क्षेत्र तो धान का कटोरा है। इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी भंडारन योजना का आरंभ हो चुका है। यहां बड़ी संख्या पर कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। मोदी ने मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की गारंटी दी है।

9. ये सांसद बनाने का नहीं प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। उपेंद्र कुशवाहा को दिया वोट सीधा मोदी को मिलेगा।

10. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए एक काम करना। आपके गांव में जो भी देवस्थान हो वहां जाकर परमात्मा के आगे मत्था टेकना। विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए वोट जरूर मांगना।

पवन सिंह पर नहीं बोले पीएम

काराकाट में आयोजित इस जनसभा में जहां पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को सवालों के कठघरे में खड़ा किया तो वहीं पवन सिंह के बारे में कुछ नहीं कहा। सभी को इंतजार था कि पीएम मोदी बीजेपी से बागी हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर चुप्पी तोड़ेंगे। मगर पीएम ने पवन सिंह का जिक्र भी नहीं किया।

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: May 25, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें