प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। इस दौरान पीएम ने लगातार 2 पोस्ट शेयर किए और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद जताया। ट्रुथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, अब इससे पीएम मोदी भी जुड़ चुके हैं। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी का पॉडकास्ट भी शेयर किया था। पीएम मोदी ने पहले पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपना फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई। आने वाले समय में यहां मौजूद सभी लोगों से जोश के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।
पॉडकास्ट में इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी
दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से शेयर किए उनके पॉडकास्ट एपिसोड को रीशेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि धन्यवाद मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने इस एपिसोड में अपनी जीवन यात्रा के अलावा भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों समेत कई विषयों को कवर किया है। बता दें की हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट किया था। इस दौरान पीएम ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। पीएम मोदी की ओर से अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की गई थी। पीएम ने बताया था कि वे दोनों एक-दूसरे पर खूब भरोसा करते हैं।
India’s PM @narendramodi joined Donald Trump’s social media platform, #TruthSocial, sharing a unique photo of himself holding Trump’s hand at the Howdy Modi event. In his first post, #PMModi expressed excitement about engaging with users, while in his second post, he thanked… pic.twitter.com/8gwrs8iYNl
— DD India (@DDIndialive) March 17, 2025
---विज्ञापन---
इस दौरान पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में आयोजित किए गए कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ को लेकर भी किस्सा शेयर किया। पीएम ने कहा कि उस दौरान जब मैंने भाषण दिया तो हजारों भारतीय लोगों ने इसे सुना। वे मंच के ऊपर थे और डोनाल्ड ट्रंप नीचे। अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति होने के बावजूद यह उनकी उदारता थी।
🚨 #Breaking: PM @narendramodi Joins Trump’s social media platform “Truth Social”. First picture from PM Modi, Prez Trump’s howdy Modi Diaspora event. pic.twitter.com/agniddC88B
— Narendra Modi🇮🇳 Update (@ModiUpdateHQ) March 17, 2025
पीएम मोदी ने शेयर किया ये किस्सा
मोदी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा था कि क्या वे उनके साथ स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे? प्रोटोकॉल को जानते हुए भी उन्होंने सहमति जताई थी। कुछ ही पलों में उनकी सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। मुझे उन पर भरोसा था और वे मेरे साथ आए। मुझे उस दिन भी ट्रंप की सोच हुई, जब उनके ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान गोली चलाई गई। वे सिर्फ उनके बारे में सोच सकते थे, फोटो देख सकते थे। वे हमेशा अमेरिका फर्स्ट की बात करते हैं, मैं हमेशा भारत फर्स्ट की बात करता हूं। यह हमारे बीच अच्छा सौहार्द्र है।
यह भी पढ़ें:बच्चे को व्हाइट हाउस ले जाने पर एलन मस्क पर भड़कीं एक्स वाइफ, ग्राइम्स ने लगाए ये गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें:किसानों और महिलाओं की बल्ले-बल्ले, हरियाणा में पहली बार 2 लाख करोड़ का बजट; सीएम सैनी ने किए ये ऐलान