TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन हैं देश के नए अरबपति? कितनी प्रॉपर्टी Pradeep Rathod के पास, कैसे खड़ा किया करोड़ों का Empire

India's New Billionaire Pradeep Rathod: देश के अरबपतियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, जानिए इस शख्स के बारे में और उनके कारोबार के बारे में सब कुछ...

Cello World Onwer Pradeep Rathod
India's New Billionaire Pradeep Rathod Profile: देश के अरबपतियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, प्रदीप राठौड़, जो रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में शामिल लंच बॉक्स और पानी की बोतल बनाने वाली सेलो वर्ल्ड कंपनी के चेयरमैन हैं। फोर्ब्स की सूची के अनुसार, उनकी सेलो कंपनी में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी अनुमानित संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सेलो वर्ल्ड का कारोबार 16,806 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कंपनी ने इस साल 285 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी के शेयरों में भी काफी उछाल आया है, जिससे कंपनी की ग्रोथ हुई।  

पिता की बनाई कंपनी, भाई के साथ आगे बढ़ाई

प्रदीप राठौर 23 जनवरी 1965 को महाराष्ट्र में जन्मे थे। एजुकेश पूरी करने के बाद वे सेलो वर्ल्ड कंपनी का हिस्सा बन गए, जिसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता घीसुलाल राठौर ने 1974 में की थी। शुरुआत में कंपनी प्लास्टिक के छोटे-मोटे समान बनाती थी, लेकिन भाई पंकज के साथ मिलकर राठौर ने कारोबार को आगे बढ़ाया। आज सेलो का कारोबार 3 कैटेगरी में फैला है। कंपनी प्लास्टिक का घरेलू सामान बनाती है। लिखने में इस्तेमाल होने वाली चीजे बनाती है और मोल्डेड फर्नीचर भी बनाती है। 2017 में कपनी ने ग्लासवेयर प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की। प्रदीप के पास इस कारोबार का 40 साल का अनुभव है।

2023 में नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशित का इजाफा

उत्‍तराखंड, दमन, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कंपनी की फैक्ट्रियां हैं। दमन, हरिद्वार, बद्दी, चेन्नई और कोलकाता में भी कंपनी के प्लांट हैं। अब कंपनी राजस्थान में भी एक नया प्लांट लगाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में अपना IPO लॉन्च किया था। पहले इसका रेट प्रति शेयर 617-648 रुपये के करीब था। इस साल कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वित्त वर्ष 2023 में 285 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 219.52 करोड़ रुपये के करीब था। 59 वर्षीय राठौड़ कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। उनके बेटे गौरव और छोटे भाई पंकज कंपनी के डायरेक्टर्स ऑफ बोर्ड में शामिल हैं। राठौड़ विम प्लास्ट लिमिटेड के प्रमुख प्रमोटर हैं, जो BSE में लिस्टिड कंपनी है। यह कंपनी सेलो ब्रांड के तहत प्लास्टिक फर्नीचर बनाती है। इसके अलावा राठौड़ बादामिया चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। वह जैन इंटरनेशनल ट्रेंडिग ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के अध्यक्ष भी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---