India Post: लॉजिस्टिक दिक्कतों और एयर मेल ऑपरेशन में रुकावट के चलते अमेरिका के साथ आंशिक रूप से बंद डाक सेवाओं को 15 अक्टूबर यानी कल से सभी डाक सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी. भारतीय पोस्ट की तरफ से ऐलान किया गया है कि इन सेवाओं में में लेटर मेल, पार्सल और एक्सप्रेस कंसाइनमेंट सर्विस शामिल हैं. अब लॉजिस्टिक और एयर मेल ऑपरेशन की स्थिति सामान्य होने के बाद इंडिया पोस्ट ने उन्हें फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. इन सेवाओं के शुरू होने के बाद ग्राहक अमेरिका के लिए पत्र, दस्तावेज और पार्सल पहले की तरह भेज सकेंगे.
15 अक्टूबर से शुरू होंगी सेवाएं
भारतीय पोस्ट की तरफ से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इंडिया पोस्ट 15 अक्तूबर यानी कल से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं फिर से शुरू की जाएगी. इसके अलावा बयान में कहा गया है कि 15 अक्तूबर 2025 से अमेरिका के लिए पत्र, दस्तावेज, पार्सल और अन्य सभी प्रकार की डाक सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी. हाल ही में कुछ कारणों से अमेरिका के साथ इन सेवाओं में अस्थायी बाधा आई थी, जिसे अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका के लिए डाक सेवाएं कीं सस्पेंड
नियमों पर स्पष्टता के अभाव में निलंबित हुई थी सेवाएं
बीती 31 अगस्त को एक बयान में कहा गया था कि अमेरिका सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नए नियमों पर स्पष्टता के अभाव में भारतीय डाक ने अमेरिका जाने वाले सभी प्रकार के मेल और डाक सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद अब फिर से 15 अक्टूबर को इन सेवाओं को शुरू किया जाएगा. जिसके बाद अब अमेरिका के सीमा शुल्क और सुरक्षा विभाग के नए नियमों के अनुसार भारत से भेजे गए डाक पार्सल पर अब घोषित मूल्य का 50% सीमा शुल्क देना पड़ सकता है. यह शुल्क सभी प्रकार की डाक सेवाओं पर लागू होगा.
यह भी पढ़ें- Instagram पर ढूंढ सकेंगे दोस्तों की लोकेशन, ऐप ने भारत में रोल आउट किया नया मैप फीचर










