---विज्ञापन---

Poonch Terror Attack: फारुक अब्दुल्ला ने हमले को बताया ‘सुरक्षा में चूक’, बोले- सरकार अपनी विफलताओं पर बेगुनाहों को न फंसाए

Srinagar, आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट: जम्म-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर और अर्धसैनिक बल अलर्ट मोड पर हैं। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। करीब 2000 कमांडो सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। इस बीच 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नेशनल कांफ्रेंस के […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 22, 2023 13:52
Share :
Poonch Terror Attack, Jammu Kashmir, Farooq Abdullah, Srinagar News
Farooq Abdullah

Srinagar, आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट: जम्म-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद सेना, जम्मू-कश्मीर और अर्धसैनिक बल अलर्ट मोड पर हैं। बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। करीब 2000 कमांडो सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। इस बीच 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अबुल्ला ने सरकार से मांग की है कि बेगुनाहों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पुंछ में हमला रोकने में विफल रही है। सुरक्षा में कहीं न कहीं चूक हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए।

---विज्ञापन---

अब्दुल्ला ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।

अब्दुल्ला बोले- मीरवाइज को रिहा किया जाए

फारूक अब्दुल्ला ने हजरतबल श्रीनगर में ईद की नमाज अदा की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और फिर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज की अनुमति नहीं देने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। यहां तक कि मीरवाइज उमर फारूक को भी रिहा किया जाना चाहिए। उन्हें मंच से तकरीर देने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि लोग लाभान्वित हो सकें।

हमले में शहीद हुए थे पांच जवान

पुंछ जिले में गुरुवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने बारिश और लो विजिबिलिटी की आड़ में पहले फायरिंग की, उसके बाद ग्रेनेड से हमला कर दिया था। इससे ट्रक में आग लग गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जवान घायल हुआ था।

शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे, ये सभी पंजाब के रहने वाले थे। वहीं उड़ीसा के एल/एनके देबाशीष बिस्वाल भी शहीद हुए।

यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना के वाहन पर 7 आतंकियों ने किया था हमला; दहशतगर्दों की तलाशी के लिए सेना ने उतारे हेलिकॉप्टर और ड्रोन

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 22, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें