Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के नई दिल्ली आवास पर जाकर गुरु नानक की 553 वीं जयंती समारोह में भाग लिया।
अभी पढ़ें – कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान, कहा- हम यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में
PM Modi offers prayers on eve of Guru Nanak Jayanti
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/igtnXfJT0p#PMModi #Gurpurab #GuruNanakDev pic.twitter.com/XLqPDQNY3M
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2022
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने देश के लोगों और विदेशों में रहने वालों को गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” इस मौके पर पीएम मोदी ने गुरु नानक देव की पूजा अर्चना की और सभा को संबोधित भी किया।
आगे पीएम मोदी ने कहा “हमारे देश को गुरु नानक देव जी जैसे महान शिक्षकों से आध्यात्मिक और नैतिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। जिन्होंने मानव जाति की अंतर्निहित एकता को जन्म दिया जो सत्य, दया और धार्मिकता के सार्वभौमिक गुणों से बंधी है।”
प्रधान मंत्री ने कहा, “भारत ने गुरु नानक देव जी जैसे गुरुओं और गुरुओं की बुद्धिमान बुद्धि के साथ विश्वगुरु का सम्मानित कद अर्जित किया। उन्होंने हमें एक दयालु सदाचारी जीवन और एक समावेशी समाज का मार्ग दिखाया। उनके शब्दों और सखियों का पंथ है संपूर्ण मानवता की कालातीत आध्यात्मिक विरासत। गुरु नानक देव का शाश्वत संदेश हमें एक दयालु, करुणामय और शांतिपूर्ण दुनिया बनाने के मार्ग पर मार्गदर्शन करे।” वहीं, इस बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरु नानक देव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर देश को बधाई दी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें