PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में पीएम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है। पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये बताई है। वहीं, 2019 के नामांकन में पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 51 लाख रुपये बताई थी। 2014 के चुनाव में मोदी ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 65 लाख रुपये दर्शाई थी। 10 साल में पीएम की संपत्ति में लगभग 1 करोड़ 37 लाख 6 हजार 889 रुपये का इजाफा हुआ है।
पीएम की ओर से इस बार दिए हलफनामे में जिक्र किया गया है कि उनके पास न तो कोई कार है। न ही खुद का घर। सिर्फ खाते में 52920 रुपये कैश है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के स्टेट बैंक में उनका खाता है। जिसमें 73304 रुपये जमा है। वहीं, वाराणसी एसबीआई शाखा में उनके पास 7 हजार रुपये जमा है। मोदी के नाम पर स्टेट बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन भरा।
काशी के प्रकाण्ड पंडित गणेश्वर शास्त्री जी प्रमुख प्रस्तावक के रूप में मोदी जी के साथ रहे।
---विज्ञापन---अपने लाड़ले सांसद को प्रचंड मतों से जिताएगी बाबा विश्वनाथ की नगरी 🙏🏻#PMModiNomination#Varanasi pic.twitter.com/7Bn2xhcVve
— ज्योत्सना सिंह (मोदी का परिवार) (@jyotsnassingh) May 14, 2024
पीएम ने पिछली पांच साल की आय का भी ब्योरा दिया है। जिसमें बताया है कि उनकी 2018-19 में उनकी आय 11 लाख 14 हजार 230, 2019-20 में 17 लाख 20 हजार 760 और 2020-21 में 17 लाख 07 हजार 930 रुपये थी। वहीं, 2021-22 में 15 लाख 41 हजार 870 और 2022-23 में 23 लाख 56 हजार 080 रुपये रही है। पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से 1967 में एसएससी क्लीयर करने का जिक्र किया है। 1978 में डीयू से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली।
ये मोदी का परिवार है#PMModiNomination #Varansi pic.twitter.com/Q6jnwsxmnM
— भरत रेड्डी (Modi Ka Parivar) 🇮🇳 (@RBReddyHindu) May 14, 2024
गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं मोदी
वहीं, 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री लेने का जिक्र पीएम ने किया है। पीएम ने अपने पास सोने की 4 अंगूठियां होने की बात कही है। जिनको उन्होंने सहेजकर रखा है। इन्हें पहनते नहीं हैं। इनकी कीमत लगभग 2 लाख 68 हजार रुपये बताई गई है। पीएम ने हलफनामे में जशोदाबेन को पत्नी बताया है। नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम के पास 9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं।