नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक के एक दिन के दौरे रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 (India Energy Week 2023) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री तुमकुरु में HAL द्वारा बनाई गई एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को देश को समर्पित करेंगे।
अपने कर्नाटक दौरे के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने रविवार को ने ट्वीट कर कहा ‘मैं कल (6 फरवरी को) कर्नाटक में रहूंगा। बेंगलुरु पहुंचने पर मैं इंडिया एनर्जी वीक 2023 में भाग लूंगा। इसके बाद मैं प्रमुख विकास कार्यों का शुभारंभ करने और विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखने के लिए तुमकुरु जाऊंगा।’
और पढ़िए – कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान, कहा-यह मेरा आखिरी चुनाव होगा
I am looking forward to being in Karnataka tomorrow, 6th February. Upon reaching Bengaluru, I will take part in the India Energy Week 2023. Later, I will go to Tumakuru to launch key development works and lay the foundation stone of various projects. https://t.co/5f8t4MAVKf
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2023
दरअसल आज से आठ फरवरी तक बेंगलुरु में तीन दिवसीय इंडिया एनर्जी वीक 2023 (India Energy Week 2023) का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती ताकत को एनर्जी ट्रांजिशन पावरहाउस के तौर पर विकसित करना और दिखाना है। इसमें 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, करीब एक हजार प्रदर्शक और 500 वक्ता आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
और पढ़िए – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई में चल रहा था इलाज
इसके साथ ही प्रधानमंत्री पेट्रोलियम में एथेनॉल मिश्रण उत्तरोत्तर बढ़ाने के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ई-20 ईंधन को आरंभ करेंगे। पीएमओ के मुताबिक कर्नाटक के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हरित ईंधन के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत कुछ वर्दियों का अनावरण करेंगे जो प्लास्टिक की पुरानी बोतलों के पुनर्चक्रण से तैयार सामग्री से बनायी जा रही हैं।
इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लि (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने का लोकार्पण भी करेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है। इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप की नींव रखेंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें