---विज्ञापन---

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की ‘स्वराज’ सीरियल देखने की अपील, दूरदर्शन पर होगा प्रसारण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘स्वराज’ को जरूर देखें। उन्होंने लोगों से इसे बच्चों को भी दिखाने की अपील की। बता दें कि ‘स्वराज’ आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 29, 2022 12:07
Share :
PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘स्वराज’ को जरूर देखें। उन्होंने लोगों से इसे बच्चों को भी दिखाने की अपील की। बता दें कि ‘स्वराज’ आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं की कहानी है। दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे स्वराज का प्रसारण होगा जो अगले 75 सप्ताह तक चलेगा।

अभी पढ़ें National Sports Day: मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय खेल दिवस, पीएम मोदी ने दी बधाई

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने क्या अपील की

प्रधानमंत्री ने कहा कि दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे स्वराज सीरियल का प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस सीरियल का प्रसारण 75 सप्ताह तक किया जाएगा। मेरा आग्रह है कि आप समय निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी जरूर दिखाएं और स्कूल-कॉलेज के लोग तो इसको रिकॉर्डिंग करके जब सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुलते हैं तो विशेष कार्यक्रम की रचना भी कर सकते हैं, ताकि आजादी के जन्म के इन महानायकों के प्रति हमारे देश में एक नई जागरूकता पैदा होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त महीने में आप सभी के पत्रों, संदेशों और कार्ड्स ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया है। मुझे ऐसा शायद ही कोई पत्र मिला हो, जिस पर तिरंगा न हो या तिरंगे और आजादी से जुड़ी बात न हो। बच्चों ने, युवा साथियों ने तो अमृत महोत्सव पर खूब सुंदर-सुंदर चित्र और कलाकारी भी बनाकर भेजी है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के इस महीने में हमारे पूरे देश में हर शहर, हर गांव में अमृत महोत्सव की अमृतधारा बह रही है। अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर हमने देश की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। एक चेतना की अनुभूति हुई है। इतना बड़ा देश, इतनी विविधताएं, लेकिन जब बात तिरंगा फहराने की आई तो हर कोई एक ही भावना में बहता दिखा। तिरंगे के गौरव के प्रथम प्रहरी बनकर लोग खुद आगे आए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के ये रंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिले। बोत्स्वाना में वहां के रहने वाले स्थानीय गायकों ने भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बांग्ला, असमिया, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और संस्कृत भाषाओं में गाए।

असम के गांव में चलाई जा रही प्रोजेक्ट संपूर्णा की भी चर्चा की

पीएम मोदी ने असम के बोंगाई गांव में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट संपूर्णा की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि असम के बोंगाई गांव में एक दिलचस्प परियोजना चलाई जा रही है जिसका नाम संपूर्णा है। इस प्रोजेक्ट का मकसद कुपोषण के खिलाफ लड़ाई है और इस लड़ाई का तरीका भी बहुत यूनिक है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसी आंगनबाड़ी केंद्र के एक स्वस्थ्य बच्चे की मां, एक कुपोषित बच्चे की मां से हर सप्ताह मिलती है और पोषण से संबंधित सारी जानकारियों पर चर्चा करती है। यानी एक मां दूसरी मां की मित्र बनकर उसकी मदद करती है, उसे सीख देती है। इस प्रोजेक्ट की मदद से इस क्षेत्र में एक साल में 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों में कुपोषण दूर हुआ है।

अभी पढ़ें Twin Towers Demolition:  यूपी बीजेपी अध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई

अरुणाचल प्रदेश के जोरसिंग गांव की भी चर्चा की

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में जोरसिंग गांव की एक खबर देखी थी। ये खबर एक ऐसे बदलाव के बारे में थी जिसका इंतजार इस गांव के लोगों को कई वर्षों से था। दरअसल, जोरसिंग गांव में इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के दिन से 4G इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो गई हैं। जैसे, पहले कभी गांव में बिजली पहुंचने पर खुश होते थे, अब नए भारत में वैसी ही खुशी 4G पहुंचने पर होती है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 28, 2022 12:36 PM
संबंधित खबरें