---विज्ञापन---

Twin Towers Demolition:  यूपी बीजेपी अध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई

नोएडा: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स रविवार को गिरा दिए गए। इसे गिराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। यूपी अध्यक्ष ने ‘टॉवर’ को मंजूरी देने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी व तत्तकालीन अधिकारियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 29, 2022 12:01
Share :

नोएडा: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स रविवार को गिरा दिए गए। इसे गिराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। यूपी अध्यक्ष ने ‘टॉवर’ को मंजूरी देने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी व तत्तकालीन अधिकारियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार की इमारत आज ढह गई है।

अभी पढ़ें Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, 19 को मतगणना

---विज्ञापन---

 

 

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “समाजवादी पार्टी नेता और उस समय के हर अधिकारी को इस तरह के अवैध निर्माण पर जवाब देना चाहिए और मुझे यकीन है कि ये सभी अवैध निर्माण तत्कालीन सरकार के संरक्षण में हुए हैं।” चौधरी ने कहा, “जिस तरह से लोग अवैध रूप से संपत्ति और कमाई का ऐसा अवैध निर्माण करते हैं, उनके लिए एक संदेश है कि सरकार सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। विध्वंस की कार्रवाई एक अच्छा संदेश है और हमें इससे सबक लेना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार ऐसे सभी अवैध अतिक्रमण स्थलों पर कार्रवाई कर रही है।

अभी पढ़ें Twin Towers Demolition:  सोसाइटी की चारदीवारी क्षतिग्रस्त, 100 पानी के टैंकर और 300 सफाई कर्मचारी तैनात

बाबा का बुलडोजर चल रहा है

आगे यूपी अध्यक्ष बोले  ‘भाजपा और हमारे देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है कि किसी भी अवैध काम की रक्षा नहीं की जानी चाहिए। योगी जी के नेतृत्व में हम ऐसे सभी अवैध अतिक्रमण कार्यों और अवैध भवनों पर कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि बाबा का बुलडोजर चल रहा है।” इससे पहले सुपरटेक ट्विन टावर्स ढहाए जाने के बाद उसके मलबे की चपेट में आने से पास की एक सोसाइटी एटीएस की 10 मीटर की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई है। टावर्स के आसपास करीब 100 पानी के टैंकर और 300 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिससे एयर क्वालिटी को कंट्रोल स्तर में रखा जा सके। बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था। 9 साल तक चले कानूनी लड़ाई के बाद ये टावर आज मात्र 15 सेकंड में धाराशायी हो गया।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 28, 2022 08:34 PM
संबंधित खबरें