PM Modi Speech: अडानी मुद्दे पर सरकार पर विपक्ष के लगातार हमले का मुकाबला करने के एक दिन बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में बोल रहे हैं। विपक्ष हंगामा कर रही है और नारे लगा रही है। बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी ने बिजनेस टाइकून गौतम अडानी का उल्लेख नहीं किया था।
PM Modi Speech in Rajya Sabha
- पीएम कहा कि हम देश को विकास का एक ऐसा मॉडल दे रहे हैं जिसमें हित धारकों को उसके सभी अधिकार मिलें। देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा है लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रही है। जनता न केवल उनको देख रही है बल्कि सजा भी दे रही है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक ऐसी कार्य संस्कृति को लेकर आए हैं जो देश में मेरा-तेरा, अपना-पराया जैसे सभी भेदों को मिटाने वाली है। यह तुष्टिकरण की आशंकाओं को समाप्त कर देता है।
और पढ़िए – गहलोत सरकार के खिलाफ BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाला मार्च, पूनियां बोले- 2023 में बदलेगी सत्ता
- प्रधानमंत्री ने कहा- हमारी सरकार ने सैनिक स्कूलों में भी लड़कियों के प्रवेश को मंजूरी दी। आज सियाचिन में भी जब देश की बेटी तैनात होती है तो गर्व होता है। उन्होंने कहा कि स्कीमों का जिक्र करते हुए कहा कि आज बेटियों की जन्मदर में इजाफा हुआ है। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ स्कीम की वजह से ऐसा हुआ है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है।
- पीएम मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं मैं आता हूं वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज़्यादा जनधन खाते खुले हैं। मैं उनकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।
- पीएम ने कहा, आजादी से पहले अब तक हमारे सरकार में आने तक सिर्फ 3 करोड़ घरों तक नल से जल मिलता था। पिछले तीन चार साल में 11 करोड़ घरों को नलों से जल मिल रहा है।
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाब था… जो भी जिसके पास, उसने दिया उछाल… जितना कीचड़ उछालोगो कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा।
- धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में PM मोदी के भाषण शुरू हो गया है। विपक्ष ने हंगामा कर रही है। विपक्षी सांसदों ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए। पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने अहम सदन में कुछ लोगों की भाषा सदन को ही नहीं बल्कि देश को निराश करने वाली है।
प्रधान मंत्री द्वारा उस जवाबी हमले की निरंतरता आज उच्च सदन में होने की उम्मीद है जब वह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। अडानी एंटरप्राइजेज और अन्य अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के खिलाफ कई आरोप लगाए जाने के बाद शेयर बाजारों में गिरावट का सामना करना पड़ा है।
मंगलवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को झुकने का आरोप लगाया था और उनके संबंधों पर सवाल उठाया था और पूछा था कि टाइकून ने कई विदेशी व्यापारिक संपर्क कैसे हासिल किए। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मांग की कि आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की जाए।
पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अपनी स्पीच में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था कि कुछ लोग निराशा के भाव में ही रहते हैं। उन्हें कभी कोई सफलता नहीं दिखती।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By