PM Modi jacket: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास जैकेट पहनकर बुधवार को संसद सत्र की कार्यवाही में पहुंचे। दरअसल, पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी थी, उसे प्लास्टिक की बेकार बोतलों से रिसाइकल कर बनाया गया था। कहा जा रहा है कि सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने के लिए पीएम मोदी ये जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री आज जब राज्यसभा आए तो उन्होंने आसमानी नीले रंग का बंद गला वाला जैकेट (PM Modi jacket) पहना था। इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत प्रधानमंत्री ने सोमवार को बेंगलुरु में चल रहे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में रिसाइकल की गई प्लास्टिक से बने कपड़े का अनावरण किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करने की पहल मिशन लाइफ को मजबूत करेगी।
A historic milestone for India’s Ethanol Blending Program! Taking our journey towards green & alternative fuels forward PM Sh @narendramodi Ji launches E20 the 20% ethanol blended fuel at at #IndiaEnergyWeek pic.twitter.com/ZAs289knzz
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) February 6, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी आज लोकसभा में देंगे जवाब
हर साल 10 करोड़ बोलतों को करेगा रिसायकल करने का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा था कि ग्रीन ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में भारत के ये बड़े प्रयास हमारे मूल्यों को भी दर्शाते हैं। सर्कुलर इकोनॉमी एक तरह से हर भारतीय की जीवनशैली का हिस्सा है। रिड्यूस, रियूज और रीसायकल का मंत्र हमारे मूल्यों में रचा-बसा है।
पीएम मोदी ने कहा था कि आपने प्लास्टिक की बेकार बोतलों को रिसाइकल करके बनाई गई यूनिफॉर्म देखी है। जहां तक फैशन और ब्यूटी की दुनिया की बात है तो इसमें कहीं भी कमी नहीं है। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।
बता दें कि भारत का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करना है। भारत 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने जुलाई 2022 से कई एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें