---विज्ञापन---

देश

‘गरीबों को भूखा मरते देखना चाहते हैं पीएम मोदी…’, मनरेगा चौपाल में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. उनका ये दौरा दो दिवसीय है, जिसमें पार्टी द्वारा आयोजित मनरेगा चौपाल में भी राहुल गांधी ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 20, 2026 17:14

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. उनका ये दौरा दो दिवसीय है, जिसमें पार्टी द्वारा आयोजित मनरेगा चौपाल में भी राहुल गांधी ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने रोहनिया ब्लॉक के ऊंचाहार क्षेत्र में ‘मनरेगा बचाओ चौपाल’ की अध्यक्षता की. इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यक्रम में ग्रामीणों और श्रमिकों से भी संवाद किया.

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मनरेगा का जो कॉन्सेप्ट बना उसके पीछे दो मुख्य लक्ष्य थे. पहला सरकार की नीति के तहत ग्राम पंचायतों जैसी लोकल गवर्नमेंट को थोड़ी जिम्मेदारी देनी चाहिए और उन्हें फाइनेंशियल रिस्पांसिबिलिटी दी जानी चाहिए. दूसरा लक्ष्य था कि हिंदुस्तान के गरीब लोग खासकर कम उम्र के लोग, उनके लिए एक न्यूनतम वेतन (मिनिमम वेज) बने जिससे उनका लाभ हो. लेकिन नरेंद्र मोदी ये नहीं चाहते हैं. वह पावर को केंद्रित रखना चाहते हैं और गरीबों को भूखे मरते देखना चाहते हैं.’

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने MGNREGA एक्ट को खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उन पर गरीबों के बजाय नौकरशाहों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया.

MGNREGA को खत्म करने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “सत्ता को केंद्रीकृत करने, इसे नौकरशाही को सौंपने और गरीब नागरिकों को भूखा मरने के लिए छोड़ने” की कोशिश करने का आरोप लगाया.

सत्ता को केंद्रीकृत करना चाहते हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि ‘MGNREGA का मकसद बेरोजगार ग्रामीण नागरिकों को वित्तीय जिम्मेदारी देना और न्यूनतम मजदूरी देना था. PM नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं चाहते; वह सत्ता को केंद्रीकृत करना चाहते हैं और इसे नौकरशाही को सौंपकर गरीब नागरिकों को भूखा मरने के लिए छोड़ देना चाहते हैं. एक्ट में सुधार के साथ गरीबों के सुरक्षा कवच को हटा दिया गया है. इसलिए, कांग्रेस देश भर में MGNREGA बचाओ अभियान चला रही है….PM चाहते हैं कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था अंबानी और अडानी को सौंप दी जाए, जबकि हम गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.’

VB-G RAM-G एक्ट से महात्मा गांधी का नाम हटाने की निंदा

इस दौरान राहुल गांधी ने बदले हुए VB-G RAM-G एक्ट से महात्मा गांधी का नाम हटाने की भी निंदा की. इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने आज राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी रायबरेली द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया.

बता दें कि कांग्रेस सांसद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को खत्म करने के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

First published on: Jan 20, 2026 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.