---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने बांग्लादेश को बताया विकास के मामले में भारत का सबसे बड़ा भागीदार, दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की एक बैठक हुई, जिसमें कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 7, 2022 14:21
Share :

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की मंगलवार को हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की एक बैठक हुई, जिसमें कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष हमने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ, हमारे डिप्लोमैटिक संबंधों की स्वर्ण जयंती, शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी एक साथ मनाई थी। मुझे विश्वास है कि अगले 25 साल के अमृत काल में बार-बांग्लादेश की मित्रता नई ऊंचाईयां छुएगी।

अभी पढ़ें Amit Shah: 8 सितंबर को करेंगे सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन

---विज्ञापन---

भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस अवसर पर उपस्थित रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। लोगों से लोगों के सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है। हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूकिलर एनर्जी जैसे सेक्टर में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया।’

कुशियारा नदी जल बंटवारे पर समझौते

उन्होंने कहा, ‘आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा। ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये नदियां इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।’

शेख हसीना ने क्या कहा

समझौतों के बाद दोनों नेताओं ने अपनी बातें भी रखी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, ‘मैं भारत लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यावाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं।’

उन्होंने कहा, ‘अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि भारत आत्मानिर्भर भारत के लिए किए गए प्रस्तावों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।’

अभी पढ़ें Gujarat: 400 घरों में हैरतअंगेज चोरी, दीवारें छोड़कर सब कुछ ले उड़े चोर, खिड़की-दरवाजे भी नहीं छोड़े

मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना

पीएम हसीना ने कहा, ‘मैं PM मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को अतिरिक्त गति प्रदान करना जारी रखेगा। भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है। भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है।’

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 06, 2022 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें