PM Modi Tight Schedule Before G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना थके, बिना रुके लगातार दौरे करते रहते हैं, अपने काम को अंजाम देते रहते हैं। 6, 7 और 8 तारीख के पीएम मोदी के शेड्यूल को देखकर शायद आपका दिमाग चकरा जाए। पीएम मोदी इन तीन दिनों में दिल्ली से जकार्ता गए, वहां महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए, फिर वहां से दिल्ली लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ वार्ता करेंगे।
हाल ही खबर आई थी कि पीएम मोदी ने 2014 से लेकर अब तक यानी 9 साल से ज्यादा समय तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में वसुधैव कुटुंबकम का महा-आयोजन यानी G20 का समिट होना है। इससे पहले पीएम मोदी के तीन दिन का शेड्यूल सामने आया है।
शेड्यूल की शुरुआत 6 सितंबर से होती है। पीएम मोदी जकार्ता रवाना होने से पहले मिनिस्टर्स काउंसिल की मीटिंग में शामिल होते हैं। दोपहर में हुई इस मीटिंग के बाद वे कैबिनेट की बैठक में भी पहुंचते हैं। 6 सितंबर यानी बुधवार शाम को ही वे जकार्ता के लिए रवाना हो जाते हैं।
आज शाम दिल्ली लौटेंगे पीएम मोदी
करीब 7 घंटे की यात्रा के बाद पीएम मोदी आज यानी 7 सितंबर को तड़के करीब 3 बजे जकार्ता पहुंचते हैं। सुबह 7 बजे वे आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होते हैं। खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी बैठक में शामिल थे।
बैठक के बाद पीएम मोदी करीब 11:45 बजे जकार्ता से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। करीब 7 घंटे बाद यानी 6 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी दिल्ली में लैंड करेंगे।
आठ सितंबर यानी शुक्रवार को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मीटिंग करेंगे। फिर अगले दिन 9 सितंबर को G20 की बैठक शुरू हो जाएगी, जिसमें पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।