PM Modi France Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी आज फ्रांस के दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ हीडिफेंस, स्पेस, ट्रेड, इन्वेस्ट समेत कई अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे। परेड में 269 सदस्यीय भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भी भाग लेगी। इस दौरान फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।
PM Narendra Modi departs from Delhi Airport for Paris to take part in the Bastille Day celebrations as the Guest of Honour. He will hold productive discussions with President Emmanuel Macron and other French dignitaries & interact with the Indian community and top CEOs. pic.twitter.com/wBCaGzzRiY
— ANI (@ANI) July 13, 2023
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति मैक्रों होस्ट करेंगे डिनर
राष्ट्रपति मैक्रों प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री के साथ-साथ फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से भी मिलने का कार्यक्रम है। वे फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे।
बता दें कि इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departed from Delhi for Paris, France earlier this morning.
He will take part in the Bastille Day celebrations as the Guest of Honour on July 14. During his visit, he will hold discussions with French President Emmanuel Macron and other… pic.twitter.com/nXjlXDwfKv
— ANI (@ANI) July 13, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट कर फ्रांस दौरे की दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर कहा, “पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।” और शीर्ष सीईओ।”
Leaving for Paris, where I will take part in the Bastille Day celebrations. I look forward to productive discussions with President @EmmanuelMacron and other French dignitaries.
Other programmes include interacting with the Indian community and top CEOs. https://t.co/jwT0CtRZyB— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2023
फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे (भारतीय मानक समय) पेरिस पहुंचेंगे और ओरली हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
- लगभग शाम 7.30 बजे (आईएसटी), पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
- लगभग 8.45 बजे (IST), पीएम मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री लिसाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे
- पीएम मोदी रात करीब 11 बजे (आईएसटी) प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद, लगभग 00:30 बजे (IST) पीएम मोदी एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे, जिसकी मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन करेंगे।
फ्रांस दौरे के बाद एक दिवसीय दौरे पर आबू धाबी जाएंगे पीएम मोदी
फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी का अबू धाबी जाने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने अपनी ट्वीट में यूएई यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि 15 तारीख को मैं आधिकारिक यात्रा के लिए यूएई में रहूंगा। मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करूंगा। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत से भारत को ताकत मिलेगी। यूएई मित्रता और हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगा।