---विज्ञापन---

देश

PM Modi on Bihar Election: ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पीएम मोदी ने की बिहार के लोगों से अपील

PM Modi on Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. बता दें कि 6 नवंबर यानी आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण की वोटिंग की जा रही है.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 6, 2025 08:04
PM Modi
Photo Credit- ANI

PM Modi on Bihar Election: विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है. वोट डालने के लिए बिहार के लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं. लोगों में मतजान को लेकर जज्बा देखने को मिल रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार की जनता से अपील की है. पीएम ने इसके लिए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि ‘याद रखना है पहले मतदान, फिर जलपान.’ पीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा ‘पूरे उत्साह के साथ मतदान करें.’

‘याद रखना है पहले मतदान, फिर जलपान’

देश की राजनीति में बिहार की राजनीति काफी दिलचस्प मानी जाती है. आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की जा रही है. पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को उनका कर्तव्य याद दिलाते हुए एक पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: वोट डालने से पहले जान लें कहां हैं आपका पोलिंग स्टेशन, ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक

पीएम ने एक्स पर बिहार की जनता से अपील करते हुए लिखा कि ‘बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’

ये भी पढ़ें: बिहार में पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे 14 लाख युवा, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों पर करेंगे वोटिंग

First published on: Nov 06, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.