PM Modi Mother Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके कई कैबिनेट और पार्टी सहयोगियों ने दुख व्यक्त किया। हीराबा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती पीएम मोदी की मां ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
उनके निधन की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार तड़के ट्वीट किया, जिसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया। गृह मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मां व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है, जिसे खोने का दर्द निस्संदेह दुनिया का सबसे बड़ा दर्द होता है।” शाह ने कहा कि हीराबेन मोदी का बलिदानी तपस्वी जीवन हमेशा हमारी स्मृति में रहेगा।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 30, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए –PM Modi Mother Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि
बता दें कि बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन मोदी को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर अस्पताल द्वारा एक बुलेटिन में घोषित की गई थी जिसमें कहा गया था कि हीराबेन मोदी का निधन 30/12/2022 को सुबह 3.30 बजे यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दुख व्यक्त किया और कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बा का निधन बहुत ही दर्दनाक खबर है। व्यक्ति के जीवन में मां का विशेष स्थान होता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और प्रधानमंत्री और उनके परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति दें। ओम शांति।”
PM @narendramodi जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है।
ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी व उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति🙏
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) December 30, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त किया और किसी के जीवन में एक मां के मूल्य पर प्रकाश डाला और कहा कि यह भरना असंभव है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। मां की मृत्यु किसी के जीवन में ऐसा खालीपन छोड़ जाती है जिसे भरना असंभव है।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 30, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। हीरा बाजी का संघर्षमय और सदाचारी जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है, जिनके स्नेह और सत्यनिष्ठा ने देश को सफल नेतृत्व प्रदान किया। माताजी का जाना अपूरणीय क्षति है। इस खालीपन को भरना असंभव है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।
माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) December 30, 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी की मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी अत्यंत सरल और प्रेममयी छवि पर प्रकाश डाला जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बाजी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए अपने परिवार को जो संस्कार दिए, उससे नरेंद्र भाई जैसे नेता के रूप में देश को एक सम्मान मिला है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) December 30, 2022
गडकरी ने कहा, “उनकी अत्यंत सरल और प्रेमपूर्ण छवि को हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि हीरा बा संघर्ष, मेहनत और स्नेह की प्रतिमूर्ति थीं, जिन परिस्थितियों में उन्होंने परिवार का पालन-पोषण किया वह एक आदर्श हैं। मंडाविया ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी जी की पूजनीय मां हीरा बा के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मां व्यक्ति के निर्माण में सर्वोच्च भूमिका निभाती है, दुनिया में कोई भी उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकता है।”
प्रधानमंत्री मोदी जी की पूजनीय माता जी हीरा बा के निधन की सूचना अत्यधिक दुखद है। मां किसी व्यक्ति के निर्माण में सर्वोच्च भूमिका निभाती है, उसकी कमी विश्व में कभी कोई पूरी नहीं कर सकता। pic.twitter.com/jCQZ2Ini2h
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) December 30, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मां का निधन एक बेटे के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है। “एक बेटे के लिए, एक मां पूरी दुनिया होती है। एक मां की मृत्यु एक बेटे के लिए एक असहनीय और अपूरणीय क्षति है।”
एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 30, 2022
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हीराबेन मोदी सादगी, विनम्रता और दृढ़ विश्वास की प्रतीक थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 100 गौरवशाली वर्षों के लिए, हीराबेन मां ने हम सभी को अपने स्नेह से आशीर्वाद दिया। वह सादगी, विनम्रता और दृढ़ विश्वास की प्रतीक थीं। उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहे।
माँ जिसके चरणों में संसार होता है। माँ जो हर बालक के निर्माण की पहली पाठशाला होती है। आदरणीया हीराबेन ने भारत माता को धर्म, राष्ट्र, समाज के उत्थान के लिए संकल्पित पुत्र समर्पित की है।
निश्चित ही माँ को श्रीहरि अपने श्री चरणों में स्थान देंगे।माँ को प्रणाम। @narendramodi pic.twitter.com/8Z1bzNBsZp
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) December 30, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुख जताया है। चौहान ने कहा, “भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व का निर्माण करने वाली मां के चरणों में सादर नमन। आदरणीय मां सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी।”
भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, @narendramodi जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 30, 2022
पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बाबा केदार से प्रार्थना की है कि वे प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सभी सदस्यों को इस अपार पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करें।
और पढ़िए – मां को अंतिम विदाई दी, कुछ घंटे बाद ही पश्चिम बंगाल की जनता को प्रधानमंत्री ने दी ये सौगातें
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माता हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बाबा केदार से प्रधानमंत्री व उनके समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना की है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 30, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह सादगी और जीवन के उच्च मूल्यों की प्रतिमूर्ति थीं। पटेल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी की मां पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। पूज्य हीराबा उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतीक थी। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति।”
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના માતૃશ્રી પૂજ્ય હીરાબા ના દેવલોક ગમનથી ઊંડા દુ:ખની લાગણી અનુભવું છું. પૂજ્ય હીરાબા વાત્સલ્ય, સાદગી, પરિશ્રમ અને ઉચ્ચ જીવનમૂલ્યોના પ્રતિમૂર્તિ હતા. ભગવાન તેમના આત્માને પરમ શાંતિ અર્પે તેવી પ્રાર્થના કરું છું. ૐ શાંતિ.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) December 30, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने एक बात कही, जो हमेशा याद रहती है कि बुद्धिमानी से काम करो, पवित्रता से जीवन जियो, यानी बुद्धि से काम करो और पवित्रता से जीवन जियो।” सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें