PM Modi Gift to Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलानी को यादगार तोहफा दिया है। उन्होंने मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जिया – माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स’ के लिए फॉरवर्ड लिखा है, जो उनके खुद के ‘मन की बात’ एपिसोड से प्रेरित है, लेकिन इसमें उन्होंने आत्मकथा को मेलोनी के ‘मन की बात’ बताया है. PM मोदी ने आत्मकथा की प्रस्तावना लिखने को सम्मान की बात कहा तो इटली PM ने भी प्रस्तावना लिखने के लिए उनका आभार जताया.
यह भी पढ़ें: नाइट क्लब की बार टेंडर से इटली की प्रधानमंत्री का सफर, जानें कौन हैं Giorgia Meloni?’
जल्द लॉन्च होगा भारतीय संस्करण
बता दें कि प्रधानमंत्री मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी साल 2021 में पब्लिश हुई थी और बेस्ट सेलर बुक बनकर उभरी. इसमें मेलोनी ने अपने जीवन संघर्ष का जिक्र किया. पैदा होने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक किए गए संघर्ष की कहानी बताई है.
उनकी 288 पेज की ऑटोबायोग्राफी का टाइटल उनके प्रसिद्ध भाषण Io sono Giorgia (मैं जॉर्जिया हूं) से प्रेरित है. ऑटोबायोग्राफी का इंग्लिश वर्जन जून 2025 में लॉन्च हुआ था, जिसका फॉरवर्ड डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने लिखा था और अब हिंदी वर्जन आने वाला है, जिसका फॉरवर्ड प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है.
यह भी पढ़ें: जॉर्जिया मेलोनी की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, इस वेबसाइट ने अपलोड कीं मशहूर हस्तियों की फोटो
मेलोनी की आत्मकथा में क्या-क्या?
बता दें कि प्रधानमंत्री मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने अपने फैमिली बैकग्राउंड का जिक्र किया है. जन्मस्थान, पिता के छोड़कर जाने के बाद उन्हें पालने के लिए मां के द्वारा किए संघर्ष की कहानी बयां की गई है. आग लगने से घर के जलने का घटनाक्रम बताया. छोटे कद वाली मोटी दिखने वाली लड़की और उसकी मां के शरण लेने के मजबूर होने की कहानी बताई है.
15 साल की उम्र में सोशल मूवमेंट से जुड़ने, इटली की सबसे युवा मंत्री बनने, अपनी राजनीतिक पार्टी स्थापित करने और साल 2022 में प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी बयां की है. आलोचकों कहा कहना है कि मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी सिर्फ उन पर फोक्सड है, क्योंकि इसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी विवादित घटनाओं का जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें: ‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी के फॉरवर्ड में आत्मकथा को ‘मन्न की बात’ बताया, जो भारतीय मूल्यों से जुड़ी. वहीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ऑटोबायोग्राफी को कंजर्वेटिव रिवॉल्यूशन बताया. इटली में मेलोनी की कितबा टॉप सेलर है. अंग्रेजी संस्करण जून 2025 में लॉन्च हुआ था, जो भारत में उपलब्ध है.










