गुजरात: गुजरात में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो उठे। वह बनासकांठा जिले के थराडी में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे थे।
#WATCH | PM Modi gets emotional as he talks about #MorbiBridgeCollapse tragedy, in Gujarat's Banaskantha pic.twitter.com/0pmVmGmC0f
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 31, 2022
इस दौरान मोरबी हादसे की चर्चा करते हुए वह भावुक हो गए। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मोरबी हादसा बेहद भयंकर है। यह बहुत पीड़ादायक है। हादसे के बाद से मेरा मन बहुत व्यथित है।
भावुक होने के बाद पीएम कुछ देर चुप हो गए। उनकी आंखे नम हो गई। कुछ देर शांत रहने के बाद आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा मेरा सामने दुविधा थी कि इस कार्यक्रम को करो की नहीं। लेकिन यह विकास का काम है। आपके प्रेम, सेवा भाव व मेरे कर्तव्य के कारण मैंने कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।
अभी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल की रंगाई-पुताई, कांग्रेस और AAP ने लगाए ये आरोप
बता दें कि गुजरात के मोरबी जिले में माछू नदी में रविवार शाम झूला पुल गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ की टीमों ने अब तक 177 लोगों को बचाया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें