PM Modi Diwali Celebration With BSF Personnel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी अपनी दिवाली सेना और BSF के जवानों के साथ मना रहे हैं। रविवार सुबह प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लेपचा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंचे। इसके बाद वे आज ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे छंब सेक्टर में पहुंचेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारिक तौर पर सेना या जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार देर रात तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन संबंधित सैन्य यूनिट उनके स्वागत की तैयारियों में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ज्यौड़ियां के रक्ख मुट्ठी क्षेत्र में दिवाली मनाएंगे। दोपहर बाद दिल्ली लौटेंगे, लेकिन जाने से पहले वे एक सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री मोदी सेना के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं।
PHOTO | PM Modi reached Lepcha in Himachal Pradesh to celebrate Diwali with security forces. pic.twitter.com/w9mKghZGCz
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2023
---विज्ञापन---
मोदी ने कब-कब LOC पर मनाई दिवाली?
- वर्ष 2014 में सियाचिन ग्लेशियर में
- वर्ष 2015 में पंजाब के अमृतसर में
- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 2016 में
- वर्ष 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में
- उत्तराखंड के केदारनाथ में वर्ष 2018 में
- जम्मू संभाग के राजौरी में वर्ष 2019 में
- राजस्थान के जैसलमेर में वर्ष 2020 में
- वर्ष 2021 में राजौरी जिला के नौशेरा
- वर्ष 2022 में जम्मू कश्मीर के करगिल में
यह भी पढ़ें: ‘छिपकर बना रहे थे तबाही का प्लान’… इंटरनेट पर फैला रहे थे जिहाद, ATS की गिरफ्त में आए 4 आतंकियों ने खोले राज
राजौरी के नौशेरा में जवानों ने मनाई दिवाली
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों ने शनिवार रात को दिवाली मनाई। अपने घरों और परिवारों से दूर जवानों ने बॉर्डर पर मोमबत्तियां और दीये जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया। जवानों ने कुछ छोटे पटाखे भी फोड़े। सेना के एक जवान ने ANI से बात करते हुए कहा कि बेशक हम परिवार और घर से दूर हैं, लेकिन भारतीय सेना भी हमारा परिवार है। बॉर्डर हमारा घर है। इसलिए हम अपने घर और परिवार के साथ ही दिवाली मना रहे हैं। उन्होंने देश वासियों को भी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।