---विज्ञापन---

देश

राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, मंत्रालयों को दी सख्त तैयारियों की हिदायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। यह बैठक हालिया राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों के मद्देनजर बुलाई गई थी, जिसमें देश की तैयारियों के बीच समन्वय की समीक्षा की गई।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Pooja Mishra Updated: May 8, 2025 15:41
PM Modi Big Meeting on National Security

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ एक अहम उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक हालिया राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों के मद्देनजर बुलाई गई थी, जिसमें देश की तैयारियों और मंत्रालयों के बीच समन्वय की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी मंत्रालयों को आपस में निर्बाध समन्वय बनाए रखना जरूरी है, ताकि देश की संचालनात्मक निरंतरता और संस्थागत मजबूती बनी रहे। उन्होंने सभी सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने मंत्रालयों के कामकाज की समग्र समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि महत्वपूर्ण प्रणालियाँ पूरी तरह से सक्रिय और सुरक्षित रहें।

---विज्ञापन---

PM ने मंत्रालयों की तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री ने मंत्रालयों की अब तक की तैयारियों का भी जायजा लिया और कहा कि आपात स्थितियों से निपटने, आंतरिक संवाद तंत्र मजबूत करने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को चाक-चौबंद बनाए रखना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित सचिवों ने बताया कि सभी मंत्रालयों ने “Whole of Government” अप्रोच के तहत कार्य योजना तैयार की है और सभी संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। हर मंत्रालय ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर ली हैं और विभिन्न प्रक्रियाओं को मजबूत किया जा रहा है।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

बैठक में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, फर्जी खबरों और दुष्प्रचार पर रोक लगाने और महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मंत्रालय राज्य सरकारों और ज़मीनी स्तर की संस्थाओं के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखें। इस उच्चस्तरीय बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, और रक्षा, गृह, विदेश, सूचना एवं प्रसारण, ऊर्जा, स्वास्थ्य व दूरसंचार मंत्रालयों के सचिव शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: अजीत डोभाल ने PM मोदी से की मुलाकात, इन 7 मुद्दों पर हुई बात

संस्थाओं को सतर्क रहने की हिदायत

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के अंत में कहा कि देश एक संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सभी संस्थाओं को सतर्क रहना होगा। इसके अलावा आपसी समन्वय और स्पष्ट संवाद बनाए रखना होगा। उन्होंने दोहराया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा, परिचालन तैयारी और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: May 08, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें