PM Modi On Climate Change: जलवायु परिवर्तन पर विश्व बैंक के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि चाणक्य ने लिखा था- जलबिन्दुनिपातेन क्रमशः पूर्यते घटः । स हेतुः सर्वविद्यानां धर्मस्य च धनस्य च ॥ यानी पानी की छोटी-छोटी बूंदें जब एक साथ आती हैं, तो एक घड़ा भर जाता है। इसी तरह ज्ञान, अच्छे कर्म या धन धीरे-धीरे जुड़ते हैं, जब लाखों लोग हमारे प्लानेट के लिए सही निर्णय लेते हैं, तो प्रभाव बहुत बड़ा होता है।
विश्व बैंक के कार्यक्रम ‘मेकिंग इट पर्सनल: हाउ बिहेवियरल चेंज कैन टैकल क्लाइमेट चेंज’ में पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज से अकेले कॉन्फ्रेंस टेबल से नहीं लड़ा जा सकता, इसे हर घर में डिनर टेबल से लड़ना होगा। जब विचार चर्चा की मेज से खाने की मेज पर जाते हैं, तो यह एक जन आंदोलन बन जाता है।
और पढ़िए – PM Modi In Guwahati: प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उन्हें शिकायत कि हमें श्रेय क्यों नहीं मिलता?
#WATCH | Chanakya once said, 'small drops of water when they come together, fill up a pot', similarly knowledge, good deeds or wealth add up gradually… When millions make the right decisions for our planet, the impact is huge: PM Modi at World Bank programme on Climate Change pic.twitter.com/qAGs8daM0R
— ANI (@ANI) April 15, 2023
---विज्ञापन---
पीएम बोले- जन आंदोलनों और व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता है
पीएम मोदी ने कहा कि जन आंदोलनों और व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता है। भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने का रास्ता दिखाता है। चाहे वह मिशन लाइफ हो, एलईडी बल्ब का उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई, प्राकृतिक खेती या बाजरा को बढ़ावा देना हो। उन्होंने कहा कि मिशन LiFE के तहत हमारे प्रयास कई क्षेत्रों में फैले हुए हैं। इनमें स्थानीय निकायों को पर्यावरण के अनुकूल बनाना, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना, प्राकृतिक खेती या बाजरा को बढ़ावा देना शामिल है।
और पढ़िए – ‘2024 में हमें 35 सीट दीजिए, ममता सरकार उखड़ जाएगी…’, बंगाल में अमित शाह बोले- ‘दीदी’ आपका भतीजा CM नहीं बनने वाला
पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार और हर व्यक्ति को इस बात से अवगत कराना होगा कि उनकी पसंद से पृथ्वी को पैमाना और गति प्रदान करने में मदद मिल सकती है। प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे ऊर्जा और संसाधनों के सतर्क उपयोग और भारत के उपभोग पैटर्न को विनियमित करने से बदलाव आया है।