---विज्ञापन---

देश

PM Modi और लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट आज होगा ऑन एयर, RSS की भूमिका और गोधरा दंगों पर होगी चर्चा

प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट आज जारी ऑन एयर किया जाएगा। प्रसिद्ध पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पॉडकास्ट बातचीत की थी। फ्रिडमैन ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर पॉडकास्ट को आज जारी करने की जानकारी भी दी थी।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 16, 2025 16:07
podcast conversation between Lex Fridman and PM Modi
पीएम मोदी और लेक्स फ्रिडमैन। (फोटो क्रेडिट X @lexfridman)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के बीच 3 घंटे तक चली पॉडकास्ट बातचीत को आज शाम को रिलीज किया जाएगा सूत्रों ने बताया कि इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की उनके जीवन में अहम भूमिकाओं और समाज में इसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की है। प्रधानमंत्री के जीवन का लंबा वक्त आरएसएस के बीच गुजरा है। इस पॉडकास्ट का प्रसारण आज शाम 5:30 बजे किया जाएगा। इस पॉडकास्ट को लेक्स फ्रिडमैन और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

गोधरा दंगों के बारे में विस्तार से बात

सूत्रों के मुताबिक, लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने 2002 के गोधरा दंगों के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने उस समय की घटनाओं की विस्तृत समयरेखा प्रस्तुत की और बताया कि कैसे उस दौरान एक व्यापक बदनाम करने वाला अभियान चलाया गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उस समय की परिस्थितियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और राजनीतिक कारणों से गलत नैरेटिव गढ़ा गया। पीएम ने यह भी बताया कि उन्होंने कानून और प्रशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी शेयर कर कहा कि यह चर्चा उनके जीवन की सबसे अहम चर्चाओं में से एक रही है। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मैंने अपने बचपन की यादों, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा की है।’ पीएम मोदी ने लोगों से इस पॉडकास्ट को सुनने की अपील करते हुए कहा, ‘अवश्य सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें!’

 ‘यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक’

वहीं, लेक्स फ्रिडमैन ने भी इस पॉडकास्ट की जानकारी अपने एक्स पोस्ट में दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी के साथ शानदार 3 घंटे की पॉडकास्ट में बातचीत की। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक थी।’

यहां देख सकते हैं लाइव

अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी की विशेष पॉडकास्ट यहां लाइव देखें:-

एआई और मेक इन इंडिया पर होगी बातचीत

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बात करने के अलावा इस पॉडकास्ट एपिसोड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों पर पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे। लेक्स फ्रिडमैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी उन सबसे आकर्षक इंसानों में से एक हैं, जिनके बारे में मैंने कभी पढ़ा है। भारत के जटिल, गहरे इतिहास और उसमें उनकी भूमिका के अलावा पीएम मोदी का मानवीय पक्ष भी वाकई दिलचस्प है। फ्रिडमैन इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस और वोलोदिमीर जेलेंस्की सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों के साथ पॉडकास्ट बातचीत आयोजित कर चुके हैं।

कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन?

अमेरिका और पश्चिमी देशों में फेमस पॉडकास्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके लेक्स फ्रीडमैन का जन्म सोवियत संघ का हिस्सा रहे ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में एक यहूदी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम एलेक्सई एलेक्सान्ड्रोविच फ्रीडमैन है। उनका शुरुआती जीवन रूस की राजधानी मॉस्को में बीता। लेकिन सोवियत संघ के पतन के बाद उनका परिवार अमेरिका के शिकागो में आकर बस गया। यहां उन्होंने इलिनॉय के एक स्कूल में पढ़ाई की और फिर ड्रेक्जेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की। 2014 में फ्रीडमैन ने ड्रेक्जेल से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की। लेक्स फ्रीडमैन 2014 में पीएचडी के दौरान गूगल का हिस्सा बने गए थे। लेकिन, 6 महीने में ही उन्होंने कंपनी छोड़ दी। इसके बाद 2015 में उन्होंने दुनिया के टॉप तकनीक संस्थान- मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के एजलैब में काम शुरू किया। यहां उन्होंने साइकोलॉजी और बिग डाटा के क्षेत्र में काम किया। एमआईटी में काम करने के दौरान 2019 में फ्रीडमैन ने टेस्ला के ऑटो पायलट सिस्टम को लेकर एक स्टडी प्रकाशित की थी, जिसने एलन मस्क का ध्यान आकर्षित किया था। मस्क ने इस स्टडी की तारीफ की थी और फ्रीडमैन को पॉडकास्ट में इंटरव्यू के लिए अपने दफ्तर में बुलाया था। फ्रीडमैन और एलन मस्क के पॉडकास्ट बातचीत को काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद फ्रीडमैन ने पॉडकास्टिंग को ही अपना पेशा बना लिया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 16, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें