PM-Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment: 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी की थी। उसके बाद से ही किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार था। अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि किस्त के वितरण के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से जारी की जाएगी। इसके साथ ही किसानों के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। पिछली बार पीएम ने किस्त बिहार में जारी की थी।
2 अगस्त को जारी होगी किस्त
किसानों को हर किस्त के तौर पर 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसको हर तीन महीने पर जारी किया जाता है। 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी। इस बार किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को यूपी के वाराणसी से जारी की जाएगी। इसके बाद से ही किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, किसानों के खातों में भेजे गए 22 हजार करोड़
अब और इंतजार नहीं!
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment@AgriGoI @ChouhanShivraj @mygovindia pic.twitter.com/VNHtb53OK9---विज्ञापन---— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 29, 2025
खाते की करा लें KYC
इस योजना का लाभ उठाने सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके अकाउंट की e-KYC हुई है कि नहीं। अगर केवाईसी नहीं है तो फिर किस्त के पैसे रुक सकते हैं। e-KYC को करने के भी 3 तरीके हैं। सबसे पहला तरीका OTP बेस्ड है। दूसरे में बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। तीसरे तरीके में फेस ऑथेंटिकेशन के लिए केवाईसी कराई जा सकती है। KYC के लिए योजना की आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां पर ऊपर ही ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखेगा। इसमें आधार नंबर डालें, जिसके बाद OTP आएगा उसको भर दें। आपकी केवाईसी हो जाएगी।
किस तरह से करा सकते हैं e-KYC?
बायोमेट्रिक ई-केवाईसी के लिए अपने पास के किसी नजदीकी सेंटर पर जाना होगा। जहां पर बायोमेट्रिक केवाईसी हो जाएगी। वहीं, कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो फेस ऑथेंटिकेशन का तीसरा ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए अपने फोन में प्ले स्टोर से पीमए-किसान मोबाइल ऐप और आधार फेस आईडी ऐप डाउनलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें: PMKSNY: इस महीने आएगी किसानों की 19वीं किस्त? जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें