---विज्ञापन---

देश

बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने वाले पिंकी ईरानी गिरफ्तार

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने वाले पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे दिल्ली की एक अदालत में विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 30, 2022 21:55
पिंकी ईरानी

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने वाले पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे दिल्ली की एक अदालत में विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब पुलिस उसे सुकेश के राज उगलवाएगी।

 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुंबई निवासी पिंकी ईरानी आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में जांच में शामिल हुई। उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत को बताया गया कि पिंकी ईरानी ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का परिचय ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराया था। वह वसूली की रकम के बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाती थी।

पुलिस के अनुसार पिंकी ईरानी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 अगस्त को आरोप पत्र दायर किया था। ईडी के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज और एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने चंद्रशेखर से लग्जरी कार और अन्य महंगे उपहार प्राप्त किए थे।

First published on: Nov 30, 2022 09:55 PM

संबंधित खबरें