---विज्ञापन---

देश

Petrol Diesel Prices Hike: भारत-पाक तनाव के बीच पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानें 4 महानगरों के रेट

Petrol Diesel Prices Hike:भारत-पाक तनाव और क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। देखें दिल्ली, मुंबई, पटना और चेन्नई समेत अन्य शहरों में आज के ताजा रेट।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 12, 2025 09:22
Petrol Diesel Price Today
Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Prices Hike: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के तनाव बढ़ गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का असर पेट्रोल-डीजल के रेटों पर भी साफ दिखाई दे रहा है जो आसमान छू रहे हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार की सुबह नए रेट जारी किए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड ऑयल के दाम उछलकर 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। आइए जान लेते हैं आज बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और 4 महानगरों में कहां महंगा कहां सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल।

गाजियाबाद में कितना हुआ रेट

सरकारी तेल कंपनियों की नई दरों के अनुसार, गाजियाबाद में पेट्रोल के रेट में 26 पैसे बढ़ोतरी होकर अब नए रेट 94.70 रुपये हो गए हैं और डीजल में 30 पैसे की बढ़त के साथ 87.89 रुपये लीटर हो गया है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल के रेट में 10 पैसे की गिरावट आई है और अब नए रेट 94.77 रुपये लीटर हो गए हैं, वहीं डीजल भी 12 पैसे गिरकर और 87.89 रुपये लीटर हो गया है। बात बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल के रेट की करें तो पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की गिरावट आई और नए रेट 105.23 रुपये लीटर हुए और डीजल के रेट में 93 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और अब नए रेट 91.49 रुपये लीटर हो गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gold Today Rate: सोने के रेट में फिर बदलाव, जानें दिल्ली से मुंबई तक 9 राज्यों में आज क्या भाव?

4 महानगरों में क्या हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

मुंबई पेट्रोल- 94.72 रुपये लीटर डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली पेट्रोल- 94.72 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल-100.76 रुपये प्रति लीटर डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल-104.95 रुपये प्रति लीटर डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

 

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Prices Hike

कहां कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

अब एक नजर गाजियाबाद से लेकर पटना और नोएडा और राजधानी दिल्ली तक में पेट्रोल डीजल के दामों पर एक नजर डाल लेते हैं।

शहर  पेट्रोल डीजल

शहर पेट्रोल डीजल
गुड़गांव      94.80 87.65
बैंगलोर  102.92 90.99
भुवनेश्वर   100.94 92.52  
चंडीगढ़  94.30 82.45  
नोएडा   94.77 87.89
हैदराबाद   107.46 95.70
पटना      105.23 91.49
जयपुर  104.72 90.21
लखनऊ  94.69 87.81

यह भी पढ़ें: RBI ने इन 5 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या आपका भी है इनमें से किसी में खाता?

First published on: May 12, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें