---विज्ञापन---

Flights Delayed: कोहरे के कहर से दो दिन में ही 330 फ्लाइट्स कैंसिल, 40 हजार यात्री हुए कम

Flights running late due to fog at airport: कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है। इस वजह से फ्लाइट्स देर होने से एयरपोर्ट पर अव्यवस्था जैसी स्थिति देखी गई।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Feb 20, 2024 16:35
Share :
Air India Express Crisis Cabin Crew Members Strike
एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू मेंबर्स हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे संकट गहराया है।

Passengers affected due to delay or cancellation of flights at Airport: कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स का देरी से चलना यात्रियों के लिए मुसीबत की वजह बन गया है। कुछ फ्लाइट्स तो 8-12 घंटे की देरी से चलने की खबर है। इसके पहले यात्रियों ने विमान के बगल में टरमैक पर खाना खाने की चर्चा होने के बाद यह बहस और तेज हो गई कि क्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर यूजर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यात्री द्वारा पायलट को थप्पड़ मारने की खबर भी चर्चा में है।

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑन टाइम प्रदर्शन में भारी गिरावट आई, इंडिगो ने छह मेट्रो एयरपोर्ट पर केवल 22 प्रतिशत उड़ानें समय पर रिपोर्ट कीं, AIX कनेक्ट (erstwhile AirAsia India) ने केवल 30% से अधिक उड़ानें समय पर रिपोर्ट कीं। सोमवार को एयर इंडिया का ओटीपी (ऑन टाइम पर्फार्मेंस) 18.6% रहा। इंडिगो हर दिन औसतन 1760 घरेलू उड़ानें संचालित कर रही है, 22 प्रतिशत का मतलब केवल 387 उड़ानें ही समय पर रहीं।

ये भी पढ़ें-Explainer: राम मंदिर की वजह से कैसे विश्व स्तरीय शहर बन जाएगा अयोध्या? ऐसे हो रहा रामनगरी का विकास

फ्लाइट्स और यात्रियों की कमी

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक से तेरह जनवरी तक भारत में औसतन 2883 घरेलू उड़ानें (domestic departures) देखी गईं और इनमें 4,28,370 घरेलू यात्रियों ने यात्रा की। वहीं 14 जनवरी को यह घटकर 2552 रह गया और यात्रियों की संख्या घटकर 3,81,259 रह गई। 15 जनवरी को 2598 उड़ानों में 3,90,216 घरेलू यात्रियों ने यात्रा की। दो दिनों में लगभग 330 उड़ानों की कमी देखी गई है और औसतन 40,000 यात्री भी कम हुए।

बताया गया है कि दिसंबर 2023 में, 1935 यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित कर दिया गया था और 35,000 से अधिक यात्री फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित हुए थे और 3.64 लाख यात्री फ्लाइट में देरी से प्रभावित हुए थे। एयरलाइन्स ने इसके लिए भुगतान किया था। हालांकि पिछले दो दिनों में फ्लाइट्स में देरी होने से एयरलाइन्स पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-Delhi Airport: सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले जरूर जान लें

(Diazepam)

First published on: Jan 17, 2024 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें