ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान लगातार कायराना हरकत कर रहा है। वह जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। इस गोलीबारी में 13 लोगों की जान चली गई। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से 25-26 अप्रैल से लगातार गोलीबारी हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर तोप के गोले और मोर्टार दागे। इस बीच पाकिस्तान की एक और साजिश का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान की सेना ने देर रात पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर तथा जम्मू में मिसाइलें दागी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Army personnel cordon off the area where projectile debris has been found in the border area of Amritsar district pic.twitter.com/mV9CAY2nO8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 8, 2025
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों के टुकड़े बुधवार रात को जेठूवाल, पंधेर खुर्द, मक्खनविंडी और दुधाला गांव में मिली। इसके अलावा कुछ जले हुए पुर्जे भी मिले हैं। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सेना को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि देर रात भारत ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एक्टिव कर दिया था। जिसके कारण पाकिस्तान से दागी गई मिसाइलें आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दी गई। जिसके अवशेष बाद में खेतों में आकर गिरे।
Punjab | SHO Jandiala Harchand Singh Sandhu says, “It is a portion of a missile. I am ensuring safety measures are followed here.” https://t.co/DeN4l97pYN pic.twitter.com/tPksV1ywTB
— ANI (@ANI) May 8, 2025
अमृतसर के अलावा फिरोजपुर जिले में भी सेना के मिसाइल के अवशेष बरामद किए हैं। पंजाब के अलावा जम्मू जिले में भी इस प्रकार के मिसाइल के टुकड़े बरामद किए गए हैं। बता दें कि जिस समय पाकिस्तान ने नापाक हरकत की उस समय अमृतसर में ब्लैक आउट था।
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा था लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो वह बुरी तरह बौखला गया है। उसने सीमा पर स्थित रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बचाव के लिए अपना घर छोड़कर बंकरों में चले गए हैं।
ये भी पढ़ेंः बौखलाए पाकिस्तान की कायराना हरकत, LoC पर गोलीबारी से 13 लोगों की मौत
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। वहीं कई घायल हुए हैं। इस एयरस्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहे हैं। वे सेना को फ्री हैंड देने और बदला लेने की बात कर रह हैं।
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: अजीत डोभाल ने PM मोदी से की मुलाकात, इन 7 मुद्दों पर हुई बात