जम्मू कश्मीर के पहलगाम शहर की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल दिन मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 भारतीय टूरिस्टों को गोलियां मार दी। उसके बाद से पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले 6 दिन से पाकिस्तान LOC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार रात को तो पाकिस्तान की सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया।
बीते दिन 29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने LOC के इस पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का संकल्प लिया है।
Till yesterday morning, the Pakistan Army was violating ceasefire only along the Line of Control but they have now escalated the situation by violating ceasefire along the international borders by firing along the International Border last night in the Paragwal sector in Jammu:… pic.twitter.com/H4tR9Xn7dq
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 30, 2025
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद…
1) पहलगाम, हपटनार, अनंतनाग और दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में भारतीय सेना के 4 बड़े तलाशी अभियान चल रहे हैं।
2) पहलगाम हमले के लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस अब तक करीब 2500 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। उनमें से करीब 220 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
3) NIA जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
4) बैसरन घाटी से गंदेरबल, शोपियां और कोकरनाग तक भागने के 3 रास्तों को भी सील कर दिया गया है।
5) सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने बैसरन के हमलावरों को रसद प्रदान किया होगा। हालांकि सभी 15 OGW भाग गए हैं, लेकिन सुरक्षा बल उनका पीछा कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे, जिससे हमलावरों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।
6) NIA ने अनुरोध किया है कि बैसरन घाटी में आतंकी हमले से संबंधित वीडियो या अन्य जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति आगे आए और एजेंसी के साथ साझा करे।
7) जम्मू–कश्मीर के होटलों को एडवांस बुकिंग लौटाने के आदेश दिए गए हैं। कश्मीर डिविजनल कमिश्नर ने आदेश जारी करके कहा है कि सभी होटल, होम स्टे, गेस्ट हाउस, हाउस बोट मालिक और टूरिस्टों की एडवांस बुकिंग कैंसिल करके अमाउंट लौटा दें।