जम्मू कश्मीर के पहलमाग में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे और दोनों के बीच 40 मिनट तक बैठक चली। वहीं, बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी गृह मंत्रालय पहुंचे।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुंचे। सीडीएस ने राजनाथ सिंह को वर्तमान हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हुई बैठक में तीनों थल, जल, वायु सेनाओं की तैयारी पर चर्चा हुई। साथ ही आतंकियों का सफाया कैसे होगा? इस मुद्दे पर मंथन हुआ। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढे़ं : ‘…पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार’, सिंधु जल समझौते पर Pak के गृह मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर
होम मिनिस्ट्री पहुंचे BSF DG
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे। बीएसएफ डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। साथ ही पहलगाम के बाद गृह मंत्रालय और बीएसएफ डीजी की बैठक काफी अहम बताई जा रही है। आपको बता दें कि पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।
उधमपुर में केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ अहम बैठक की। डॉ. जितेंद्र सिंह ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और आगामी रणनीति पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए और आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए।
कोई भी साजिश सफल नहीं होगी : जितेंद्र सिंह
बैठक के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अफवाहों से दूर रहने और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढे़ं : ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए’, बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान पर क्या बोले हरदीप सिंह पुरी?